Eye Makeup Removal Tips: क्या आप भी मस्कारा या काजल हटाते समय करती हैं ये गलती,जानें सही तरीका

Eye Makeup Removal Tips : मस्कारा या काजल हटाते समय इन ट्रिक्स का करें इस्तेमाल. गलतियों से बचें और अपनी आंखों की खूबसूरती को रखें हमेशा बरकरार.

By Shinki Singh | October 29, 2025 4:00 PM

Eye Makeup Removal Tips: मेकअप करना जितना जरूरी है उससे कहीं ज्यादा जरूरी है उसे सही तरीके से हटाना. खासकर जब बात आई मेकअप की हो तो जरा सी लापरवाही आपकी आंखों की नाजुक त्वचा और पलकों के लिए बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है. अक्सर हम मेकअप करने में जितना टाईम लगाते हैं उससे कम टाईम में उसे हटा लेना चाहते हैं और इस वजह से कई बार आंखों में परेशानियां भी शुरु हो जाती है.अगर आप भी अपनी पलकों को घना और मजबूत रखना चाहती हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि आई मेकअप को कैसे हटाया जाये.

आई मेकअप हटाने का सही तरीका

  • मेकअप रिमूवर या माइसेलर वॉटर का करें इस्तेमाल :आप आई मेकअप हटाने के लिए मेकअप रिमूवर या माइसेलर वॉटर का इस्तेमाल कर सकती हैं.एक कॉटन पैड पर थोड़ा सा रिमूवर लगाएं और कुछ सेकंड तक आंखों पर हल्के से दबाकर रखें. इससे मस्कारा या काजल पिघल जाएगा. अब इसे धीरे-धीरे साफ करें.
  • नारियल या जैतून के तेल का करें इस्तेमाल :अगर आपके पास रिमूवर नहीं है तो आप नारियल तेल, बादाम तेल या जैतून तेल का उपयोग कर सकती हैं.एक कॉटन बॉल पर तेल की कुछ बूंदें डालें और आंखों के आसपास हल्के हाथों से लगाएं. यह मस्कारा को घुला देगा और पलकों को पोषण भी देगा.इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें.
  • गर्म कपड़े से करें साफ: आप चाहे तो साफ कपड़ा लें उसे गर्म पानी में भिगोकर हल्के से निचोड़ें और आंखों पर 20–30 सेकंड तक रखें. इससे मस्कारा मुलायम हो जाएगा और उसे हटाना आसान होगा.

मेकअप हटाने के बाद क्या करें

  • मेकअप हटाने के बाद चेहरा फेसवॉश से धोएं ताकि बचा हुआ तेल या मेकअप पूरी तरह निकल जाए.
  • आंखों के आसपास के हिस्से को तौलिए से हल्के हाथों से थपथपाकर सुखाएं.
  • आंखों के आसपास की त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए एलोवेरा जेल या आई क्रीम लगाएं.
  • यह न केवल त्वचा को मॉइस्चर देता है बल्कि काले घेरे और फाइन लाइन्स को भी कम करने में मदद करता है.

बचें इन गलतियों से

  • आंखों को रगड़ें नहीं.
  • मेकअप हटाते समय जल्दीबाजी न करें.
  • वाटरप्रूफ मस्कारा या आईलाइनर के लिए सही रिमूवर ही इस्तेमाल करें.
  • रिमूवर को आंखों पर 10 सेकंड से ज्यादा न लगाकर रखें.

Also Read : Glowing Skin Tips: मॉर्निंग स्किन केयर हैक्स जो देंगे आपको पूरे दिन फ्रेश और ग्लोइंग लुक

Also Read : Glowing Skin Beauty Hacks:अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लोइंग, तो ट्राय करें ये ब्यूटी हैक्स