English Baby Girl Names: आपकी नन्ही परी के लिए स्टाइलिश और यूनिक इंग्लिश नामों की लिस्ट

English Baby Girl Names: इस आर्टिकल में हम लाए हैं 2025 के टॉप और यूनिक इंग्लिश बेबी गर्ल नेम्स की एक खास लिस्ट, जो आपकी नन्ही परी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | May 7, 2025 11:56 AM

English Baby Girl Names: जब भी किसी घर में बेटी का जन्म होता है, तो वो पल हर किसी के लिए बेहद खास बन जाता है. एक नन्ही-सी मुस्कान पूरे परिवार को खुशियों से भर देती है. ऐसे में हर माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है कि अपनी प्यारी सी बच्ची के लिए एक ऐसा नाम रखा जाए जो न सिर्फ सुनने में सुंदर हो, बल्कि उसका अर्थ भी खास और सकारात्मक हो. आजकल इंग्लिश नामों का चलन काफी बढ़ गया है, क्योंकि ये नाम स्टाइलिश, यूनिक और याद रखने में आसान होते हैं. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए ऐसा ही कोई नाम ढूंढ रहे हैं जो ट्रेंडिंग होने के साथ-साथ दिल को भी छू ले, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. इस आर्टिकल में हम लाए हैं 2025 के टॉप और यूनिक इंग्लिश बेबी गर्ल नेम्स की एक खास लिस्ट, जो आपकी नन्ही परी के लिए परफेक्ट हो सकते हैं.

English Baby Girl Names:

  1. Ariana (एरियाना)– बहुत साफ दिल वाली
  2. Lyla (लाइला) – रात की तरह सुंदर
  3. Sienna (सिएना) – नारंगी-लाल रंग जैसा
  4. Elara (एलारा) – हंसती हुई और चमकदार
  5. Zara (जारा) – राजकुमारी या फूल जैसी
  6. Maya (माया) – जादू जैसा
  7. Nova (नोवा) – नया तारा या नई चीज
  8. Aubrey (ऑब्री) – परियों की रानी
  9. Isla (आईला)– शांत और सुंदर जगह
  10. Hazel (हेजल) – समझदार और सुरक्षित
  11. Luna (लूना) – चांद जैसी शांत
  12. Freya (फ्रेया) – प्यार की देवी
  13. Clara (क्लारा) – साफ और चमकदार
  14. Aurora (ऑरोरा) – सुबह की पहली रोशनी
  15. Eva (एवा) – जीवन
  16. Stella (स्टेला)– तारा
  17. Bella (बेला) – बहुत सुंदर
  18. Rosie (रोजी) – गुलाब जैसी प्यारी
  19. Phoebe (फीबी)– रोशनी वाली
  20. Nora (नोरा) – रोशनी

ये भी पढ़ें: Baby Boy Names: अपने लाडले को पुकारें इस प्यारे नाम से, जानिए बेटों के लिए सुंदर और मनभावन नामों की खास लिस्ट

ये भी पढ़ें: English Baby Names: अपने बेटे के लिए चुनें एक स्टाइलिश इंग्लिश नाम, देखें बेस्ट नामों की लिस्ट और उनके खास मतलब

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names:अपनी बेटी के लिए ‘L’ अक्षर से शुरू होने वाला खूबसूरत और यूनिक नाम चुनें, देखें लिस्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.