Engagement Ring Platter Designs: सगाई की अंगूठी के लिए खूबसूरत और ट्रेंडिंग रिंग प्लेटर डिजाइंस
Engagement Ring Platter Designs: आजकल सगाई की अंगूठी को खूबसूरत रिंग प्लेटर में प्रेजेंट किया जाने का ट्रेंड है. ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार और ट्रेंडिंग रिंग प्लेटर डिजाइन्स, जो आपकी सगाई की खास घड़ी को और भी यादगार बना देंगे.
Engagement Ring Platter Designs: सगाई का दिन हर कपल के लिए बेहद खास होता है. यह वही मौका होता है जब हर डिटेल मायने रखती है. ऐसे में आजकल सगाई की अंगूठी को प्रेजेंट करने का तरीका भी काफी बदल गया है. साधारण डिब्बों की जगह अब खूबसूरत, थीम बेस्ड और क्रिएटिव रिंग प्लेटर्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. लाइट्स, फ्लॉवर्स, मिनिएचर डेकोर और पर्सनल टच से सजे ये प्लेटर्स न सिर्फ अंगूठियों को खास बनाते हैं, बल्कि पूरे मोमेंट को भी यादगार बना देते हैं. अगर आप अपनी सगाई को परफेक्ट बनाना चाहते हैं, तो इन ट्रेंडिंग रिंग प्लेटर डिजाइनों को जरूर देखें.
Engagement Ring Platter Designs: खूबसूरत और ट्रेंडिंग रिंग प्लेटर आइडियाज
फ्लोरल रिंग प्लेटर | Floral Ring Platter
फ्लोरल रिंग प्लेटर उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो क्लासिक और एलीगेंट लुक पसंद करते हैं. इसमें ताजे या आर्टिफिशियल फूलों से रिंग प्लेसमेंट को खूबसूरती से सजाया जाता है. पिंक, व्हाइट और रेड फ्लॉवर्स इस प्लेटर को और भी आकर्षक बना देते हैं. यह फोटो और वीडियो में भी बेहद शानदार दिखता है.
LED लाइट रिंग प्लेटर | LED Light Ring Platter
LED लाइट वाले प्लेटर आजकल बहुत ट्रेंड में हैं क्योंकि ये पूरे सेटअप को एक ग्लोइंग और रॉयल लुक देते हैं. रिंग को हल्की लाइट्स के बीच रखने से वह अलग ही चमक देती है. यह खासकर शाम की सेरेमनी के लिए एक बेहतरीन चॉइस है. ऐसे प्लेटर फोटोग्राफी में भी बहुत खूबसूरत दिखाई देते हैं.
ये भी पढ़ें: Engagement Cake Designs: सगाई के लिए चुनें ये एलिगेंट, मॉडर्न और खूबसूरत केक डिजाइंस जो बनाएं दिन को और खास
मिनिमलिस्ट रिंग प्लेटर | Minimalist Ring Platter
अगर आप सिंपल लेकिन स्टाइलिश लुक पसंद करते हैं तो मिनिमलिस्ट रिंग प्लेटर आपके लिए सही रहेगा. इसमें ज्यादा सजावट नहीं की जाती, बल्कि सॉफ्ट डिजाइनों पर फोकस होता है. वुडन बेस, छोटे फूल और क्लियर रिंग होल्डर इसे शानदार बनाते हैं. यह उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जिन्हें ओवरडेकोरेशन पसंद नहीं.
थीम बेस्ड रिंग प्लेटर | Theme-Based Ring Platter
थीम बेस्ड प्लेटर आपके पूरे फंक्शन की थीम से मैच करके बनाया जाता है. चाहे वह रॉयल, बोहो, ट्रेडिशनल या मॉडर्न कोई भी थीम हो, उसी के अनुसार प्लेटर डिजाइन तैयार किया जाता है. इससे आपकी सगाई का लुक और भी कॉर्डिनेटेड और आकर्षक लगता है. यह आपकी फोटोज को भी एक्स्ट्रा स्पेशल बनाता है.
ये भी पढ़ें: Engagement Mehndi Designs: रिंग सेरेमनी में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, ट्राय करें ये लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स
ग्लास बॉक्स रिंग प्लेटर | Glass Box Ring Platter
ग्लास बॉक्स रिंग प्लेटर एक बेहद मॉडर्न और एलीगेंट ऑप्शन है. इसमें रिंग को एक स्टाइलिश ग्लास बॉक्स के अंदर सजाया जाता है जिसमें मिनी फ्लॉवर्स, पेर्ल्स या गोल्डन डेकोर होता है. यह काफी रॉयल और प्रीमियम लुक देता है. इसकी साफ सुथरी फिनिश इसे हर कपल की पसंद बनाती है.
ट्रेडिशनल रिंग प्लेटर | Traditional Ring Platter
ट्रेडिशनल लुक पसंद करने वालों के लिए ट्रेडिशनल रिंग प्लेटर बेस्ट ऑप्शन है. इसमें मेहंदी पैटर्न, दर्पण, पोटली, लाल-पीले रंग और खूबसूरत पारंपरिक सजावट का इस्तेमाल किया जाता है. यह सगाई में एक कल्चरल टच जोड़ता है. परिवार वाले भी ऐसे डिजाइनों को बहुत पसंद करते हैं.
हार्ट शेप रिंग प्लेटर | Heart-Shaped Ring Platter
हार्ट शेप प्लेटर कपल्स के बीच काफी पॉपुलर है क्योंकि यह प्रेम और साथ का खूबसूरत प्रतीक है. इसमें रिंग को हार्ट शेप बेस के बीच में सजाया जाता है. लाइट्स, रोज पेटल्स या ग्लिटर से इसे और भी आकर्षक बनाया जा सकता है. यह रोमांटिक थीम वाली सगाई के लिए परफेक्ट है.
ये भी पढ़ें: Latest Engagement Gown for Bride: सगाई पर दिखें रॉयल और ग्लैमरस, देखें दुल्हनों के लिए लेटेस्ट गाउन ट्रेंड्स
ये भी पढ़ें: Engagement Outfit Ideas: सगाई पर पाएं रॉयल और ग्लैमरस लुक, जानें कौन-से आउटफिट्स हैं इस सीजन के ट्रेंड में
