Engagement Mehndi Design: दुल्हन के हाथों की बढ़ाएं रौनक, इन एलीगेंट सगाई मेहंदी डिजाइन के साथ

Engagement Mehndi Design: हाथों में सजी मेहंदी न केवल सुहाग का प्रतीक मानी जाती है, बल्कि यह सौंदर्य और पारंपरिक शालीनता को भी दर्शाती है. सगाई के लिए मेहंदी डिजाइन न तो बहुत भारी होती है और न ही बहुत हल्की बल्कि यह एलिगेंट और क्लासी लुक देती है जो इस खास दिन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है.


Engagement Mehndi Design:
सगाई हर लड़की के जीवन का एक बेहद खास पल होता है, जहां वह अपने जीवनसाथी के साथ नई शुरुआत की ओर कदम बढ़ाती है. इस दिन दुल्हन का लुक खास और खूबसूरत होना चाहिए, और उसमें मेहंदी डिजाइन की भूमिका बहुत अहम होती है. हाथों में सजी मेहंदी न केवल सुहाग का प्रतीक मानी जाती है, बल्कि यह सौंदर्य और पारंपरिक शालीनता को भी दर्शाती है. सगाई के लिए मेहंदी डिजाइन न तो बहुत भारी होती है और न ही बहुत हल्की बल्कि यह एलिगेंट और क्लासी लुक देती है जो इस खास दिन के लिए बिल्कुल परफेक्ट होती है. अगर आप अपनी सगाई के लिए सुंदर, ट्रेंडी और अर्थपूर्ण मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है.

भरे हुए हाथ में कैसी मेहंदी अच्छी लगेगी?

अगर होने वाली दुल्हन को अपने सगाई वाले दिन खूबसूरत लगना है तो वो अपने हाथों में अरेबिक मेहंदी के डिजाइन से पूरे हाथ को भर सकती है. इस मेहंदी को लगाने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है लेकिन लगने के बाद जब इसमें रंग चढ़ता है तो काफी ज्यादा खूबसूरत लगता है. 

Full hand mehndi

काम-काजी दुल्हन किस तरह की मेहंदी लगवा सकती हैं?

कई लड़किया जॉब करती है जहां उन्हें मेहंदी लगाने के लिए मना होता है. ऐसे में वो अपने सगाई वाले दिन हल्की डिजाइन को चुन सकती है. जिससे उनके हाथ भी खूबसूरत लगेंगे. 

Simple mehndi

छोटे हाथ में कैसी डिजाइन अच्छी लगेगी?

अगर दुल्हन के छोटे और प्यारे है तो आप उसमें हथेली को भरे हुए मेहंदी डिजाइन लगा सकते हैं. ये हाथों कि खूबसूरती में चार चांद लगा देंगे. 

Small hand mehndi

क्या कोई ऐसी डिजाइन भी यही जहां सगाई के थीम को बताया जा सके?

हां, बिलकुल ऐसा हो सकता है. हाथ में मेहंदी के बीच में आप चाहे तो अंगूठी बना सकते हैं, दोनों हाथ में अलग-अलग अंगूठी बनाने से दूल्हा और दुल्हन दोनों के अंगूठी के बारे में पता चल जाएगा. 

Ring design

क्या हल्के डिजाइन से भी हाथ भरे जा सकते हैं?

जी हां, छोटे-छोटे फूलों से बनी हुई मेहंदी को लगाकर भी हाथ को भरा जा सकता है, ये हाथों में लगने के बाद काफी ज्यादा खूबसूरत लगते हैं. 

Floral mehndi design

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Homemade Mehndi: अब बाजार जाने की नहीं है जरूरत, घर पर रखे इस सीक्रेट चीज से बनाएं गाढ़ा रंग देने वाली मेहंदी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Prerna

मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >