Easy Winter Vine Vegetables: सर्दियों में आसानी से उगाएं बेल वाली सब्जियां – टमाटर, मटर, लौकी, कद्दू, खीरा, करेला और सेम

Easy Winter Vegetables to Grow: सर्दियों में ताजी सब्जियां खाना किसे पसंद नहीं? अपने ही गार्डन या गमलों में आसानी से उगाएं टमाटर, मटर, लौकी, कद्दू, खीरा, करेला और सेम जैसी बेल वाली सब्जियां.

By Pratishtha Pawar | October 4, 2025 3:45 PM

Easy Winter Vine Vegetables: सर्दियों का मौसम ताजी सब्जियों का आनंद लेने का परफेक्ट समय होता है. इस मौसम में अगर आप अपने घर के बगीचे या गमलों में बेल वाली सब्जियां उगाएं तो न केवल आपको ताजी और ऑर्गेनिक सब्जियां मिलेंगी बल्कि आपका घर भी हरियाली से भर जाएगा. टमाटर, मटर, लौकी, कद्दू, खीरा, करेला और सेम जैसी सब्जियां इस मौसम में आसानी से उगाई जा सकती हैं और इनकी देखभाल भी ज्यादा कठिन नहीं होती.

Easy Winter Vine Vegetables: गमलों में उगाएं ताजे-ताजे मटर और भरवा करेला – सर्दियों में उगाई जाने वाली बेल वाली सब्जियां

Easy winter vegetables to grow: गमलों में उगाएं ताजे-ताजे मटर और भरवा करेला – सर्दियों में उगाई जाने वाली बेल वाली सब्जियां

मटर सर्दियों की खास सब्जी है जिसे गमलों और छोटे गार्डन में आसानी से उगाया जा सकता है. इसके पौधे को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होती और कुछ ही दिनों में पौधों पर हरी-हरी फलियां आने लगती हैं. वहीं, करेला को बेल वाली जगह चाहिए जहां वह फैल सके. और भी ऐसी सब्जियां है जिन्हें आप आसानी से उगा सकते है.

Also Read: Winter Gardening Tips: सर्दियों के मौसम में उगाना चाहते हैं बेल वाली सब्जियां तो अभी से कर लें ये काम

Vine Vegetables for Home Gardening: येOrganic vegetables to grow at home सब्जियां उगाएं अपने ही गार्डन में

Vine vegetables for home gardening: ये सब्जियां उगाएं अपने ही गार्डन में

1. टमाटर

सर्दियों में टमाटर की खेती करना सबसे आसान होती है. आप गमलों या छोटे प्लांटर में टमाटर उगा सकते हैं. टमाटर के पौधे को बस धूप वाली जगह और नियमित पानी की जरूरत होती है. ध्यान रखें की पौधे को कोहरे से बचाकर रखें. कोहरे से पौधे की पत्तियां जल जाती है.

2. मटर

सर्दी में हरे ताजे मटर खाना सभी को पसंद होता है. ठंडी जलवायु में इसकी बेल तेजी से बढ़ती है. इसे गार्डन की क्यारियों या गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है. घर की बनी ताजी मटर सब्जियों और पुलाव में अलग ही स्वाद देती है.

3. लौकी

लौकी की बेल को थोड़ी खुली जगह की जरूरत होती है. अगर आपके पास टेरेस या छोटा बगीचा है तो लौकी की बेल फैला कर खूब सारी सब्जी उगाई जा सकती है. ये आपको इतनी लौकी देगी की आप और आपके पड़ोसी दोनों आराम से खा सकते है.

4. कद्दू

कद्दू की बेल तेजी से फैलती है और बड़े आकार के फल देती है. इसे गार्डन की मिट्टी में उगाना बेहतर होता है. अगर आपके गार्डन में अच्छी फैली हुई जगह है तो आप कद्दू भी उगा सकती है.

5. खीरा

सर्दियों की हल्की धूप और नमी खीरे की बेल के लिए परफेक्ट होती है. इसे गमलों और प्लास्टिक ग्रो बैग्स में भी उगाया जा सकता है.

6. करेला

करेले की बेल को सहारा देकर उगाया जा सकता है. सर्दियों में इसकी कड़वाहट कम हो जाती है और भरवा करेला खास स्वाद देता है.

7. सेम

सेम की बेल तेजी से बढ़ती है और सर्दियों की ठंडक में खूब फलती-फूलती है. इसे घर के गार्डन में उगाना बेहद आसान है.

अगर आप सर्दियों में ताजी और हेल्दी सब्जियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो अपने ही घर पर बेल वाली सब्जियां उगाना सबसे अच्छा विकल्प है. इससे न केवल आपको केमिकल-फ्री सब्जियां मिलेंगी बल्कि गार्डनिंग का मजा भी दोगुना हो जाएगा.

Also Read: Vegetable to Grow in October: अक्टूबर महीने में आसानी से ग्रो करती है ये सब्जियां

Also Read: Best Food List for Healthy Heart: दिलखुश तो जिंदगी खुश – दिल की तंदुरुस्ती चाहते है तो डाइट में शामिल करें ये सुपरफूड