Easy and Beautiful Rangoli Design for Basant Panchami: बसंत पंचमी का त्योहार ज्ञान, कला और विद्या की देवी मां सरस्वती को समर्पित होता है. रंगोली बनाना इंडियन कल्चर एण्ड ट्रेडिशन का अहम हिस्सा है, जो पाज़िटिविटी और हैप्पीनेस का सिम्बल माना जाता है. अगर आप भी इस बसंत पंचमी अपने घर के आंगन को खास बनाना चाहते हैं, तो ये Easy and Beautiful Rangoli Design for Basant Panchami डिजाइन जरूर देखें. ये डिजाइन सिम्पल भी है और सुंदर.
Easy and Beautiful Rangoli Design for Basant Panchami: बसंत पंचमी थीम वाली रंगोली डिजाइन
1. बसंत पंचमी के लिए कमल फूल रंगोली डिजाइन: Lotus Flower Rangoli Design for Basant Panchami
कमल का फूल मां सरस्वती का प्रिय माना जाता है. पीले, सफेद और गुलाबी रंगों से बना कमल रंगोली डिजाइन को मुख्य द्वार या पूजा स्थल के पास बनाएं.
2. हंस रंगोली डिजाइन: Swan Rangoli Design for Basant Panchami
हंस मां सरस्वती का वाहन है और विवेक व बुद्धि का प्रतीक माना जाता है. सफेद रंग से बना हंस और उसके चारों ओर पीले फूलों से सजी रंगोली घर को त्योहार वाला लुक देती है.
3. Simple Circle Rangoli Design for Basant Panchami: सिंपल गोल रंगोली डिजाइन
अगर आपके पास समय कम है, तो सर्कल सिंपल रंगोली बेस्ट ऑप्शन है. पीले, नारंगी और सफेद रंगों के कॉम्बिनेशन से बनी यह रंगोली देखने में बेहद सुंदर लगती है.
4. Peacock Rangoli Design for Basant Panchami: मोर रंगोली डिजाइन
मोर इंडियन कल्चर का सिम्बल है. मोर रंगोली डिजाइन बसंत पंचमी के उत्साह को और खास बना देता है.
5. Easy and Beautiful Rangoli Design for Basant Panchami: आसान और सुंदर रंगोली डिजाइन बसंत पंचमी के लिए
दिखने में बेहद सुंदर और बनाने में बिल्कुल आसान इस तरह की रंगोली डिजाइन सफेद फर्श पर एकदम असली फूलों की तरह खूबसूरत लगती है.
बसंत पंचमी पर ये सुंदर रंगोली डिजाइन आपके घर को पाज़िटिव एनर्जी से भर देंगे. सरल तरीकों से बनी ये रंगोली आपको मां सरस्वती का आशीर्वाद भी दिलाएंगी.
यह भी पढ़ें: Basant Panchami Rangoli Design: वसंत पंचमी के लिए सबसे खूबसूरत रंगोली डिजाइन्स
यह भी पढ़ें: Basant Panchmi Rangoli Design: बसंत पंचमी पर चावल के दानों से बनाएं खूबसूरत रंगोली डिजाइन
