Republic Day Special Hair Style For Girl: गणतंत्र दिवस हमारे देश का एक बहुत ही खास दिन होता है. इस दिन स्कूल, कॉलेज और कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और झंडा फहराने का आयोजन होता है. ऐसे मौके पर लड़कियां चाहती हैं कि उनका लुक सादा भी हो और खास भी. सही ड्रेस के साथ अगर सुंदर हेयरस्टाइल हो, तो पूरा लुक और निखर जाता है. गणतंत्र दिवस के लिए हेयरस्टाइल चुनते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि वह सिंपल, साफ और आरामदायक हो, ताकि लंबे समय तक परेशानी न हो. नीचे कुछ ऐसे हेयरस्टाइल आइडियाज़ दिए गए हैं, जो इस खास दिन के लिए बिल्कुल परफेक्ट हैं.
सिंपल चोटी
साधारण चोटी गणतंत्र दिवस के लिए सबसे अच्छा विकल्प है. इसे रिबन या तिरंगे क्लिप के साथ सजाया जा सकता है. यह हेयरस्टाइल स्कूल की छात्राओं के लिए बहुत उपयुक्त है.
हाई या लो पोनीटेल
पोनीटेल एक साफ और स्मार्ट लुक देती है. तिरंगे रबर बैंड या रिबन लगाकर इसे रिपब्लिक डे थीम में बदला जा सकता है.
दो चोटी
छोटी लड़कियों पर दो चोटी बहुत प्यारी लगती है. इसमें सफेद और केसरिया रिबन जोड़कर इसे और आकर्षक बनाया जा सकता है.
बन हेयरस्टाइल
डांस या स्टेज परफॉर्मेंस के लिए बन हेयरस्टाइल एक बढ़िया ऑप्शन है. इसमें तिरंगे फूल या क्लिप लगाकर देशभक्ति का टच दिया जा सकता है.
हाफ ओपन हेयरस्टाइल
आधी खुले और आधी बंधी बालों वाली स्टाइल कॉलेज गर्ल्स के लिए परफेक्ट रहती है. यह स्टाइल सिंपल होते हुए भी स्टाइलिश लगती है.
