DIY Nail Polish Remover Hacks: अब नेल रिमूवर को कहें अलविदा, इन घरेलू ट्रिक्स से मिनटों में हटाएं नेल पॉलिश
DIY Nail Polish Remover Hacks : नेल रिमूवर खत्म हो गया अब नाे टेंशन. सैनिटाइजर, डिओडोरेंट और घरेलू ट्रिक्स से मिनटों में अपनी नेल पॉलिश हटाएं.
DIY Nail Polish Remover Hacks: नेल पाॅलिश लगाना हर महिला काे पसंद होता है.कई बार ऐसा होता है कि नया नेल पाॅलिश लगाना होता है और घर में रिमूवर ना मिलने पर परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. कुछ आसान घरेलू हैक्स की मदद से आप बिना रिमूवर के ही मिनटों में नेल पॉलिश हटा सकती हैं. ये ट्रिक्स न सिर्फ किफायती हैं बल्कि आपके नाखूनों को भी नुकसान नहीं पहुंचाते. आइए जानते हैं वे आसान तरीके जो हर महिला के काम आ सकते हैं.
- नेल पॉलिश : नेल पॉलिश हटाने का एकमात्र तरीका नेल पॉलिश ही है. पुरानी नेल पॉलिश पर नई नेल पॉलिश की एक परत लगाएं. फिर उसे रुई से रगड़ें. नेल पॉलिश सूखने से पहले ऐसा करें. इससे सारी नेल पॉलिश निकल जाएगी.
- साबुन और बेकिंग सोडा: ये दोनों चीजें हर घर में मिल जाती हैं. एक चम्मच बेकिंग सोडा और पर्याप्त मात्रा में साबुन मिलाएं. कुछ ही सेकंड में सारा नेल पॉलिश निकल जाएगा.
- सिरका और नींबू का रस : एक कटोरी में नींबू का रस और सिरका मिलाएं. अपनी उंगलियों को उसमें थोड़ी देर डुबोएं. पांच मिनट बाद रुई से अपने नाखूनों को रगड़ें. आप देखेंगे कि सारी नेल पॉलिश उतर गई है. इस नुस्खे से आपके नाखूनों और हाथों की दुर्गंध भी दूर हो जाएगी.
- सैनिटाइजर: रिमूवर नहीं है तो कोई बात नहीं सैनिटाइजर है ना. सैनिटाइजर से भी आप आसानी से नेल पॉलिश काे हटा सकती है.यह हैक न केवल पॉलिश हटाता है बल्कि नाखूनों के कोनों को भी साफ कर देता है.
- डिओडोरेंट/बॉडी स्प्रे : डिओडोरेंट या बॉडी स्प्रे में अल्कोहल होता है जो नेल पॉलिश को घोल देता है. नेल पॉलिश पर डिओडोरेंट स्प्रे करें और तुरंत रुई से रगड़ दें. मिनटों में आपका काम हो जाएगा और रिमूवर खरीदने का पैसा भी बच जाएगा.
Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Also read : Perfect Eyeliner Hacks: वो 5 ट्रिक्स, जिनसे आपका विंग बनेगा एकदम परफेक्ट
