Diwali Party Night Makeup Tips: नाइट पार्टी में तैयार होते समय रखें इन बातों का ख्याल – वरना फेस लगेगा डल
Diwali Party Night Makeup Tips: नाइट पार्टी में परफेक्ट ग्लो पाने के लिए अपनाएं ये आसान मेकअप टिप्स। जानें सही फाउंडेशन, ब्लश, आईशैडो और लिपस्टिक कैसे चुनें.
Diwali Party Night Makeup Tips: दिवाली का त्यौहार रोशनी मीठे पकवान और पार्टी का समय होता है. ऐसे में अगर आप नाइट पार्टी में जा रही हैं, तो आपका मेकअप भी उतना ही ग्लोइंग और फ्रेश दिखना चाहिए जितनी दिवाली की चमक.
अक्सर नाइट लाइट में गलत फाउंडेशन या ज्यादा शिमरी प्रोडक्ट्स चेहरे को ओवर या डल दिखा देते हैं. इसलिए नाइट पार्टी के लिए कुछ खास मेकअप टिप्स जो आपको होने चाहिए मालूम जिनसे आप दिखेंगी परफेक्ट.
Diwali Party Night Makeup Tips: नाइट पार्टी में परफेक्ट ग्लो पाने के आसान मेकअप ट्रिक्स
नाइट पार्टी के लिए कौन सा फाउंडेशन सही रहता है?
नाइट पार्टी में फाउंडेशन ऐसा चुनें जो कैमरा फ्रेंडली और लॉन्ग लास्टिंग हो. Dewy या Satin Finish Foundation नाइट लुक के लिए सबसे बेहतर रहते हैं. ये चेहरे को नेचुरल ग्लो देते हैं और फ्लैश लाइट में भी स्किन को फ्लॉलेस दिखाते हैं. बहुत हैवी या मैट फाउंडेशन से बचें, क्योंकि यह रोशनी में पैची या केकी लग सकता है. फाउंडेशन लगाने से पहले हाइड्रेटिंग प्राइमर जरूर लगाएं ताकि बेस स्मूद बने.
नाइट लाइट के लिए कैसा ब्लश और हाईलाइटर परफेक्ट रहता है?
नाइट पार्टी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्रीम-बेस्ड ब्लश और लिक्विड हाईलाइटर का इस्तेमाल करें. रोज़ पिंक या पीच शेड का ब्लश चेहरे पर नेचुरल ब्लशिंग इफेक्ट देता है. हाईलाइटर को सिर्फ चेहरे के हाई पॉइंट्स जैसे चीकबोन्स, नोज ब्रिज और ब्रो बोन पर लगाएं. गोल्डन या शैम्पेन टोन हाईलाइटर नाइट मेकअप के लिए सबसे क्लासी दिखते हैं.
नाइट पार्टी में इन eyeshadow shades को करें अवॉइड
नाइट पार्टी में बहुत ज्यादा डार्क या ग्लिटरी आईशैडो से बचें. ये फोटो में आंखों को डल या थका हुआ दिखा सकते हैं. इसके बजाय सॉफ्ट स्मोकी आई लुक अपनाएं, जिसमें ब्राउन, कॉपर या ब्रॉन्ज टोन का इस्तेमाल करें. इससे आंखें गहरी और अट्रैक्टिव दिखती हैं. वॉटरप्रूफ मस्कारा और जेल लाइनर लगाना न भूलें ताकि आपका आई मेकअप पूरी रात बना रहे.
लिपस्टिक का रखें खास ध्यान – नाइट पार्टी के लिए इन शेड्स को चुनें
नाइट पार्टी में लिपस्टिक आपके पूरे लुक को डिफाइन करती है. इसलिए Bold Shades जैसे वाइन, बेरी, रेड या चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक ट्राई करें. अगर आपकी आईज़ स्मोकी हैं तो न्यूड लिप कलर लगाएं ताकि लुक बैलेंस्ड रहे. मैट फिनिश लिपस्टिक नाइट पार्टी के लिए बेस्ट रहती है, क्योंकि यह लंबे समय तक टिकती है और ट्रांसफर-प्रूफ भी होती है.
टिप: मेकअप के बाद चेहरे पर फिक्सिंग स्प्रे जरूर करें ताकि पूरा लुक लंबे समय तक फ्रेश और परफेक्ट बना रहे.
Also Read: Bun Hairstyle: बनाएं अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड 3 स्टाइलिश बन हेयरस्टाइल
Also Read: Makeup setting tips: चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक टिकाने के आसान उपाय
