Diwali Cleaning Tips: दिवाली से पहले घर को चमकाएं, सफाई को आसान बनाएं इन टिप्स की मदद से

Diwali Cleaning Tips: दिवाली की सफाई को लेकर अक्सर लोग परेशान रहते हैं कि सफाई को कैसे किया जाए? अगर आप भी इस परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आप इन टिप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे सफाई करने में आसानी होगी.

By Sweta Vaidya | October 5, 2025 2:22 PM

Diwali Cleaning Tips: दिवाली के त्योहार को लेकर लोगों के बीच में उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. दिवाली यानी रोशनी के त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाया जाता है. दिवाली के त्योहार के शुरू होने से पहले लोग घरों की सफाई करते हैं और अपने घर को सजाते हैं. पूरे घर को साफ करना कोई आसान काम नहीं है और इसके लिए जरूरी है कि आप सफाई को भी प्लानिंग के साथ करें. पहले से सोच कर काम करना आसान होता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कैसे आप दिवाली की सफाई को आसान बना सकते हैं?

सबसे पहले क्या करें?

दिवाली की सफाई की शुरुआत करने से पहले आप एक प्लान बना लें कि कैसे आप सफाई को करेंगे. आप चीजों की लिस्ट बना लें जिसकी जरूरत आपको सफाई के लिए पड़ेगी. एक सही प्लान की मदद से आप साफ-सफाई को ढंग से कर पाएंगे.

कब से शुरुआत करें?

दिवाली में पूरे घर की सफाई करनी पड़ती है इसलिए जरूरी है कि आप जल्दी ही इस काम को शुरू कर दें. अगर आप इसे टालते जाएंगे तो त्योहार के करीब आने पर आपके ऊपर एक्स्ट्रा प्रेशर आ जाएगा. आप इसके लिए 10-12 दिन पहले से ही सफाई शुरू कर दें. 

सफाई कैसे करें?

आप अलमारी को साफ कर अच्छे से सजा लें. जो भी घर में फालतू के सामान हैं उन्हें आप बाहर कर दें. घर में पर्दे और कार्पेट को आप पहले ही धो लें. इसे अच्छे से ड्राई कर के रख दें और घर की सफाई होने के बाद आप इसे लगाएं. हर एक रूम की सफाई के लिए अलग-अलग दिन को बांट लें और रूम को साफ करें. अगर आप कुछ पुराने डेकोरेशन का सामान यूज करते हैं तो उसकी भी सफाई आप कर लें.

सफाई को आसान कैसे बनाएं?

पूरे घर की सफाई करना एक मुश्किल भरा काम है. आप इसे मजेदार बना सकते हैं. परिवार के लोगों के साथ मिलकर सफाई करें. आप बच्चों को भी छोटे काम में शामिल कर सकते हैं. सफाई बोरिंग न लगे इसके लिए आप काम करते टाइम गाना सुन सकते हैं. साथ मिलकर काम करने से काम भी जल्दी होगा और आप घर के लोगों के साथ टाइम भी बिता पाएंगे.

यह भी पढ़ें- Diwali 2025 Date: दशहरे के ठीक इतने दिनों बाद मनाई जाती है दिवाली, जानें धार्मिक कारण

यह भी पढ़ें- How To Decorate Karwa Chauth Thali At Home: इस करवा चौथ आसान तरीकों से घर पर खुद सजाएं पूजा की थाली