दीपिका पादुकोण इन साड़ियों में लगती हैं पटाखा, आपने ट्राय कर लिया तो लोगों की चौंधिया जाएंगी आंखें
Deepika Padukone Saree Looks: बॉलीवुड की फैशन आइकन दीपिका पादुकोण जब साड़ी पहनती हैं तो उनका हर लुक ग्रेस और ग्लैमर से भरपूर होता है. जानिए कौन-कौन सी साड़ियां दीपिका पर सबसे ज्यादा फबती हैं- कांजीवरम से लेकर ब्लैक नेट तक.
Deepika Padukone Saree Looks: बॉलीवुड क्वीन दीपिका पादुकोण जितनी बेहतरीन अदाकारा हैं, उतनी ही शानदार हैं उनकी ड्रेसिंग सेंस. रेड कार्पेट से लेकर फिल्म प्रमोशंस और इवेंट्स तक, दीपिका जब साड़ी पहनती हैं तो हर किसी की निगाहें उन्हीं पर टिक जाती हैं. उनका साड़ी पहनने का अंदाज न केवल शालीनता का प्रतीक है, बल्कि ग्लैमर और ग्रेस का बेहतरीन मेल भी है. अगर आपने भी पार्टी फंक्शन में उन साड़ियों को ट्राय कर लिया तो लोगों की आंखें फटी की फटी रह जाएंगी.
शिफॉन और जॉर्जेट साड़ियों में दिखती हैं एलिगेंस की मिसाल
फिल्म ये जवानी है दीवानी में दीपिका ने जो हल्की जॉर्जेट और शिफॉन साड़ियां पहनी थीं, वो आज भी ट्रेंड में हैं. सॉफ्ट फैब्रिक और फ्लोई डिजाइन दीपिका के फिगर को खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट करता है. यंग गर्ल्स के बीच उनका ये लुक बेहद पॉपुलर है.
Also Read: सजावट के चक्कर में तो नहीं मोल ले रहे खतरा, इन पौधों को लगाने से पहले हजार बार सोचें नहीं तो…
Pic Credit- Meta AI
स्लिम बॉर्डर वाली साड़ियों में दिखती हैं बेहद ग्रेसफुल
दीपिका को अधिकतर टाइम पतली बॉर्डर वाली साड़ियों में देखा गया है जो उन्हें एक एलिगेंट और टॉल लुक देती हैं. खासकर पेस्टल शेड्स की साड़ियां- मिंट ग्रीन, बेबी पिंक, लैवेंडर आदि में वो बेहद फ्रेश और सॉफिस्टिकेटेड लगती हैं.
Pic Credit- Meta AI
ब्लैक साड़ी में दीपिका का बोल्ड और क्लासी अवतार
ब्लैक कलर में दीपिका हमेशा एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी लगती हैं. चाहे नेट की ब्लैक साड़ी हो या सॉलिड फैब्रिक, दीपिका का कॉन्फिडेंस और स्टाइल दोनों स्क्रीन पर जलवा बिखेरते हैं.
Pic Credit- Pinterest
स्टाइलिंग में सिंपल लेकिन इम्पैक्टफुल
दीपिका का साड़ी लुक अक्सर मिनिमल ज्वेलरी, स्लिक बन और न्यूड मेकअप के साथ होता है, जो उन्हें परफेक्ट क्लासिक ब्यूटी बनाता है. यही वजह है कि उनका हर साड़ी लुक वायरल हो जाता है.
Pic Credit- Pinterest
Also Read: मुरली वाले हौसला ने दी मौत को मात, लेकिन सांप काटने के बाद की ऐसी गलती जो हर लोग करते हैं
