Dandiya Night Ethnic Dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन

Dandiya Night Ethnic Dress: डांडिया नाइट में दिखना है सबसे अलग? तो इन ड्रेस के कलेक्शन को जरूर शामिल करें अपनी लिस्ट में. ये आपके लुक को सबसे अलग और सुंदर बनाने के लिए सबसे बेस्ट है. आइए देखें लेटेस्ट डांडिया नाइट के लिए ड्रेस डिजाइन.

By Priya Gupta | September 21, 2025 8:57 AM

Dandiya Night Ethnic Dress: डांडिया नाइट का नाम सुनते ही मन में ढोल-नगाड़ों, गरबा की आवाज और रंग-बिरंगी रोशनी की झलक आने लगती है. इस दिन हर लड़कियां डांडिया नाइट के लिए ड्रेस की तलाश में रहती है. ऐसे में अगर आपको यूनिक एथनिक ड्रेस पहनकर सबकी नजर में आना है, तो इस आर्टिकल में दी गई ड्रेस को जरूर चुनें. लड़कियों को चनिया-चोली, घाघरा या मॉडर्न फ्यूजन ड्रेस डांडिया नाइट में सबसे ज्यादा पसंद होते हैं. अगर आप अपने लुक को और खास बनाना चाहते हैं तो इसके साथ रंग-बिरंगे दुपट्टे, झुमके, पायल और ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी जरूर पहनें. इस आर्टिकल के माध्यम से आइए देखें डांडिया नाइट के लिए लेटेस्ट आउटफिट आइडियाज. 

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 9
Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 10

डांडिया नाइट में अगर आप सबसे खूबसूरत और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो लहंगा पहनना बेस्ट ऑप्शन है. रंग-बिरंगे और कढ़ाई वाले लहंगे डांडिया और गरबा में खूब जचते हैं.

यह भी पढ़ें: Navratri Special Bangles Designs: रेड से लेकर कुंदन तक, देखें सबसे खूबसूरत नवरात्रि स्पेशल बैंगल्स डिजाइन कलेक्शन

यह भी पढ़ें: Mehndi Designs: चाहे संगीत की शाम हो या हल्दी की रस्म, वेडिंग सीजन में ट्राई करें लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 11

आप चाहे तो मिरर वर्क, गोटा-पट्टी या फिर सिंपल प्रिंटेड लहंगा चुन सकती हैं. इसके साथ स्टाइलिश चोली और चमकदार दुपट्टा पहनकर आप अपना लुक और भी आकर्षक बना सकती हैं.  

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 12

अगर ज्वेलरी की बात करें तो झुमके, चूड़ियां और पायल आपके लुक को पूरा कर देंगे. लहंगे का सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसमें डांस करना आसान होता है और घूमते वक्त इसका घेर आपको सबसे अलग और खूबसूरत दिखता है. 

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 13

अगर आप डांडिया नाइट में कुछ अलग और स्टाइलिश लुक चाहती हैं, तो जैकेट स्टाइल ड्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है.

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 14

आप लंबी फ्लेयर वाली स्कर्ट या प्लाजो के साथ सुंदर कढ़ाईदार जैकेट पहन सकती हैं. यह आउटफिट आपको एक साथ मॉडर्न और ट्रेडिशनल लुक देगा. (Special Garba Dresses 2025)

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 15

जैकेट में मिरर वर्क, थ्रेड वर्क या रंग-बिरंगे डिजाइन आपको भीड़ से बिल्कुल अलग दिखाते हैं.  

Dandiya night ethnic dress: डांडिया नाइट में दिखें सबसे अलग, ट्राई करें ये लेटेस्ट एथनिक ड्रेस कलेक्शन 16

इसके साथ आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, लंबे झुमके और चूड़ियां पहनकर अपने लुक को और खास बना सकती हैं. डांडिया और गरबा डांस में यह ड्रेस आरामदायक भी रहती है और फैशनेबल भी लगती है.