Baby Girl Names: अपनी बेटी के लिए चुनें सबसे खूबूसरत अर्थ वाला एक प्यारा नाम, यहां जानें टॉप नेम्स के लिस्ट

Baby Girl Names: अगर आप भी अपनी नन्हीं परी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनने में मनमोहक हो और अर्थ में भी समृद्ध हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. इस आर्टिकल में में हम आपके लिए लाए हैं टॉप बेबी गर्ल नेम्स की एक शानदार लिस्ट, जिससे आप अपनी बेटी के लिए एक खूबूसरत अर्थ वाला प्यारा नाम चुने सकें.

By Shubhra Laxmi | October 16, 2025 8:59 AM

Baby Girl Names: बेटी का जन्म एक अनमोल उपहार होता है, और उसके नाम में छिपा होता है उसका भविष्य, उसकी पहचान. हर माता-पिता की यह ख्वाहिश होती है कि उनकी लाड़ली का नाम न केवल प्यारा हो, बल्कि उसमें गहराई और सुंदर अर्थ भी हो. अगर आप भी अपनी नन्हीं परी के लिए एक ऐसा नाम ढूंढ रहे हैं जो सुनने में मनमोहक हो और अर्थ में भी समृद्ध हो, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं. इस आर्टिकल में में हम आपके लिए लाए हैं टॉप बेबी गर्ल नेम्स की एक शानदार लिस्ट, जिससे आप अपनी बेटी के लिए एक खूबूसरत अर्थ वाला प्यारा नाम चुने सकें.

बेटी के खूबूसरत अर्थ वाला प्यारा नाम क्या है ?

आराध्या (Aaradhya) – पूजा के योग्य, जिसे पूजा जाए
कियारा (Kiara) – रोशनी, चमक
अनाया (Anaya) – भगवान की विशेष कृपा
इशिता (Ishita) – इच्छा शक्ति, महानता
विराजिका (Virajika) – तेजस्वी, गौरवशाली
तन्वी (Tanvi) – नाज़ुक, सुंदर
सिया (Siya) – माता सीता का नाम
मायरा (Myra) – प्यारी, प्रिय
अवनी (Avni) – पृथ्वी
नव्या (Navya) – नई, आधुनिक
श्रिया (Shriya) – समृद्धि, देवी लक्ष्मी का नाम
धृति (Dhriti) – धैर्य, साहस
अन्विता (Anvita) – समझदार, ज्ञानी
वेदिका (Vedika) – ज्ञान का आधार, पूजा की वेदी
प्रिशा (Prisha) – भगवान का उपहार
रिधिमा (Ridhima) – प्रेम, खुशी
काव्या (Kavya) – कविता, साहित्य
आश्विका (Ashvika) – देवी दुर्गा का रूप
तृषा (Trisha) – इच्छा, प्यास
संविता (Samvita) – ज्ञानवान, सजग

ये भी पढ़ें: Baby Girl Names: नन्ही परी के लिए रखें ये प्यारे और यूनिक नाम, हर नाम का है खास मतलब

ये भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे का नाम बताएगा उसका भाग्य,जानिए सबसे प्यारे और अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट

ये भी पढ़ें: Baby Names: बच्चे के नाम में छिपा होता है उसका भविष्य, देखें टॉप नामों की लिस्ट

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.