Curly Hair Care Tips in Hindi: घुंघराले बाल दिखने में जितने खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगते हैं उन्हें संभालना उतना ही मुश्किल होता है. कई बार उलझे और बेजान बाल देखकर मन परेशान हो जाता है.कभी कंघी का फंसना तो कभी बालों का रूखापन ऐसा लगता है जैसे इन बालों को मैनेज करना नामुमकिन है.लेकिन कुछ आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने घुंघराले बालों को बेहद ही खूबसूरत बना सकते हैं.तो चलिए एक बार ट्राय करते हैं उन आसान ट्रिक्स के बारे में जिनसे न केवल आपके बालों का उलझना बंद होगा बल्कि वे हर समय सिल्की भी लगेंगे और शाइनी भी.
- धोने से पहले सुलझाएं : बालों को गीला करने से पहले अपनी उंगलियों या चौड़े दांतों वाली कंघी से धीरे-धीरे सुलझाएं. सूखे बालों में कंघी करने से वे टूटते कम हैं. आप चाहें तो थोड़ा सा नारियल या बादाम का तेल भी लगा सकते हैं.
- सही शैम्पू का चुनाव : घुंघराले बालों के लिए हमेशा सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करें. सल्फेट बालों की नेचुरल नमी छीन लेता है जिससे बाल झाड़ू जैसे दिखने लगते हैं. शैम्पू केवल स्कैल्प पर लगाएं बालों की लंबाई पर नहीं.
- कंडीशनर लगाने का सही तरीका: बालों में ढेर सारा कंडीशनर लगाएं.अब अपनी हथेलियों में थोड़ा पानी लें और बालों को नीचे से ऊपर की तरफ दबाएं.इससे पानी और कंडीशनर बालों के अंदर तक समा जाता है और कर्ल्स सुंदर बनते हैं.
- ठंडे पानी से धोएं : बालों को हमेशा ठंडे या गुनगुने पानी से धोएं. गर्म पानी बालों के क्यूटिकल्स को खोल देता है जिससे बाल रूखे हो जाते हैं. ठंडा पानी नमी को लॉक कर देता है और बालों में चमक लाता है.
- सुखाने का सही तरीका : साधारण तौलिये से बालों को कभी न रगड़ें. एक पुरानी सूती टी-शर्ट लें और बालों को उसमें लपेटकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें.यह एक्स्ट्रा पानी सोख लेगा और आपके कर्ल्स का शेप खराब नहीं होगा.
यह भी पढ़ें : Night Hair Care Tips: रात को सोने से पहले करें ये 5 काम,बाल रहेंगे सिल्की और शाइनी
यह भी पढ़ें : Hair Care Tips: अब नहीं दिखेंगे दोमुंहे बाल,बस ये 3 आसान टिप्स अपनाएं
