Coconut Oil for Eyebrows: पतली आइब्रो से हैं परेशान, तो नारियल तेल लगाकर इसे बनाएं घने, सुंदर व चमकदार  

Coconut Oil for Eyebrows: आइब्रो को मोटा और खूबसूरत बनाने के लिए उस पर नारियल तेल लगाना बहुत ही फायदेमंद होता है.

By Rani Thakur | November 27, 2025 10:19 AM

Coconut Oil for Eyebrows: सुंदर दिखना किसे नहीं पसंद. हर कोई चाहता है कि वह खूबसूरत दिखे. सुंदर दिखने के लिए हमलोग न सिर्फ अपनी बालों को कटवाते हैं बल्कि अपनी स्किन की सही देखरेख के लिए स्किन केयर रूटीन भी फॉलो करते हैं. चेहरे की खूबसूरत बढ़ाने के लिए बहुत सारी महिलाएं आइब्रो भी बनवाती हैं. घनी, सुंदर और परफेक्ट आइब्रो आपके चेहरे में निखार लाने के साथ-साथ आंखों को भी आकर्षक बनाती हैं.

आइब्रो झड़ने की वजह

हालांकि कई बार ऐसा देखा जाता है कि ज्यादा थ्रेडिंग बनाने, हार्मोनल बदलाव और पोषण की कमी की वजह से आइब्रो की बाल झड़ने लगते हैं. इस वजह से आपके चेहरे का लुक बदल जाता है. हम आपको बता दें कि महज नारियल का तेल लगाकर आप अपने आइब्रो को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं. चलिए आपको आइब्रो में नारियल तेल लगाने के फायदों की जानकारी देते हैं.  

नारियल तेल लगाने के फायदे

  • नारियल के तेल में मौजूद लॉरिक एसिड और विटामिन ई आपके आइब्रो को सही पोषण देते हैं. इसे लगाने से आइब्रो के बाल मजबूत होते हैं.
  • एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होने की वजह से यह तेल आइब्रो के बालों की जड़ों को इंफेक्शन से बचाते हैं. जिससे इससे झड़ने की समस्या दूर होती है.
  • यह तेल आपके आइब्रो के ड्राईनेस को कम करने और बालों के झड़ने से रोकता है. यह स्किन को नेचुरल तरीके से मॉइस्चराइज करता है.
  • यह तेल बालों के प्रोटीन को खत्म होने से बचाता है. इसे लगाने से आइब्रो के बाल टूटने की समस्या के छुटकारा मिलता है.  
  • नारियल का तेल हल्का और आसानी से अवशोषित होता है.  
  • आइब्रो पर नारियल तेल लगाने से धीमे लेकिन बढियां फायदा मिलता है.
  • इस तेल का रोजाना इस्तेमाल करने से यह आइब्रो को इंफेक्शन से बचाव करता है.

इसे भी पढ़ें: Beauty Care Tips: सर्दियों में भी दमक उठेगा चेहरा, बस करना होगा ये उपाय