Clothing Tips: यह छोटा सा सीक्रेट बदल सकता है आपका पूरा लुक, स्किन टोन के अनुसार कपड़े चुनें और दिखें सबसे स्टाइलिश और खूबसूरत

Clothing Tips: यह आर्टिकल आपके पूरे लुक को बदल सकता है. एक्सपर्ट्स बताते है अपनी स्किन टोन के हिसाब से कपड़े चुनना ही असली सीक्रेट है. चाहे आपकी त्वचा गोरी हो, गेहुंआ हो या फिर सांवली हो, स्किन टोन के हिसाब से कपड़ों का रंग आपके लुक को काफी हद तक खूबसूरत और अट्रैक्टिव बना सकता है.

Clothing Tips: क्या आपने कभी सोचा है कि जो ड्रेस आपके दोस्त पर काफी खूबसूरत दिख रही है और उसके लुक को निखार रही है वह आप पर क्यों जच नहीं रही है? इस सवाल का जवाब आपकी स्किन टोन पर छिपा हुआ है. जब आपको स्किन टोन के अनुसार कपड़े चुनने की समझ होगी तो आप जो भी कपड़ा पहनेंगे उसमें खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगेंगे. हमारे देश में स्किन टोन की खूबसूरत वैराइटी देखने को मिलती है. किसी का रंग गोरा होता है तो कोई गेहुंआ और कोई सांवला. यह एक सबसे बड़ा कारण है कि हर इंसान पर एक ही रंग का कपड़ा कभी सूट नहीं करता. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि सही रंग का कपड़ा सिर्फ आपके लुक को बेहतर नहीं बनाता है बल्कि यह आपकी पर्सनालिटी को भी निखारने में मदद करता है. अगर आप हर मौके पर खूबसूरत, स्टाइलिश और कॉंफिडेंट दिखना चाहते हैं तो य और भी ज्यादा जरूरी हो जाता है कि अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए रंगों का चुनाव करें.

कितने तरह के होते हैं इंडियन स्किन टोन?

इंडियन स्किन टोन की अगर बात करें तो आप इसे आसानी से तीन हिस्सों में बांट सकते हैं. गोरी त्वचा, गेहुंआ त्वचा और सांवली त्वचा. एक्सपर्ट्स बताते हैं इनमें से हर एक स्किन टोन अलग कपड़ों के साथ बेस्ट लगता है. जब आप अपनी स्किन टोन को जान लेते हैं और उसके अनुसार कपड़ों और उनके रंगों का चुनाव करते हैं तो आपका लुक कभी भी फीका नहीं पड़ता है और दूसरों से बेहतर भी दिखते हैं.

यह भी पढ़ें: Affordable Beauty Tips: खूबसूरत दिखने के लिए पैसों की नहीं, समझदारी की है जरूरत! हर लड़की के लिए आसान और सस्ते ब्यूटी टिप्स

गोरी त्वचा के लिए बेस्ट कलर

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर आपकी त्वचा गोरी है तो आपको हल्के और सॉफ्ट रंगों का चुनाव करना चाहिए. इस तरह के रंग आप पर काफी ज्यादा जचते और अच्छे लगते हैं. शॉपिंग करते समय अपने लिए पेस्टल पिंक, बेबी ब्लू, लैवेंडर, पीच और मिंट ग्रीन जैसे रंगों को चुनें। इनके अलावा आप अगर चाहें तो नेवी ब्ल, एमराल्ड ग्रीन और रेड जैसे रंगों को भी अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं. जब आप इन रंगों के कपड़े पहनते हैं तो आप काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगने लगते हैं. आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना है कि आप लाइट वाइट या फिर एकदम फीके रंगों के कपड़ों को न पहनें. इस तरह के कपड़े आपके लुक को बोरिंग बना देते हैं.

गेहुंआ त्वचा के लिए परफेक्ट कलर

गेहुंआ रंग की अगर बात करें तो यह इंडियन स्किन टोन में सबसे कॉमन होता है. इस स्किन टोन की खासियत है कि इसमें ज्यादातर रंगों के कपड़े सूट करते हैं या फिर अच्छे लगते हैं. अगर आपकी स्किन गेहुंआ रंग की है तो आपको अपने लिए मस्टर्ड येलो, ऑलिव ग्रीन, रॉयल ब्लू, टील और पर्पल जैसे रंगों को चुनना चाहिए. इस तरह के रंग आपकी स्किन टोन को और भी बेहतर बनाते हैं. इनके अलावा आप अगर चाहें तो अपने लिए ब्राइट और बोल्ड रंग के कपड़े भी चुन सकते हैं. कपड़े चुनते समय आपको सिर्फ इस बात का ख्याल रखना है कि आप डल ब्राउन या फिर ग्रे रंग के कपड़े न चुनें.

यह भी पढ़ें: Orange Peel Face Serum: संतरे के छिलकों से बनाएं नेचुरल फेस सीरम, दाग-धब्बों और झुर्रियों से छुटकारा पाने का आसान घरेलू तरीका

सांवली त्वचा के लिए बेस्ट कलर चॉइस

अगर आपकी स्किन सांवली है तो आपको अपने लिए हमेशा ही ब्राइट और ज्वेल टोन के रंगों को चुनना चाहिए. आपकी सांवली स्किन पर फ्यूशिया पिंक, रॉयल ब्लू, एमराल्ड ग्रीन, वाइन, टर्क्वॉइज और ब्राइट येलो बेहद ही खूबसूरत और अट्रैक्टिव लगते हैं. जब आप इन रंगों के कपड़े पहनते हैं तो आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ जाती है. इसके अलावा आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप अपने लिए काफी हल्के या फिर पेस्टल शेड्स को न चुनें. इस तरह के रंग आपकी स्किन पर कभी अच्छे नहीं दिखते.

कुछ आसान फैशन टिप्स

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि जब भी आप अपने लिए कपड़े चुनें तो अपने चेहरे के पास पहनने वाले रंगों पर ज्यादा ध्यान दें. इसके पीछे एक कारण है कि लोगों की पहली नजर इसी जगह पर जाती है. अगर आपको यह समझ में नहीं आ रहा है कि किस रंग के कपड़े चुनें तो न्यूट्रल कलर्स जैसे ब्लैक, नेवी ब्लू और ऑफ-व्हाइट हर स्किन टोन पर जचते हैं.

यह भी पढ़ें: Beauty Tips: दादी-नानी के ये नुस्खे आज भी महंगे सीरम्स को दे रहे हैं टक्कर, हर उम्र की महिलाओं के लिए खास स्किन केयर टिप्स

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Saurabh Poddar

मैं सौरभ पोद्दार, पिछले लगभग 3 सालों से लाइफस्टाइल बीट पर लेखन कर रहा हूं. इस दौरान मैंने लाइफस्टाइल से जुड़े कई ऐसे विषयों को कवर किया है, जो न सिर्फ ट्रेंड में रहते हैं बल्कि आम पाठकों की रोजमर्रा की जिंदगी से भी सीधे जुड़े होते हैं. मेरी लेखनी का फोकस हमेशा सरल, यूजर-फ्रेंडली और भरोसेमंद भाषा में जानकारी देना रहा है, ताकि हर वर्ग का पाठक कंटेंट को आसानी से समझ सके. फैशन, हेल्थ, फिटनेस, ब्यूटी, रिलेशनशिप, ट्रैवल और सोशल ट्रेंड्स जैसे विषयों पर लिखना मुझे खास तौर पर पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >