Christmas Wall Decoration Ideas: क्रिसमस पर दीवारों को ऐसे सजाएं, ट्राई करें ये वॉल डेकोरेशन आइडियाज

Christmas Wall Decoration Ideas: क्रिसमस के मौके पर घर की दीवारों को सुंदर से डेकोरेट करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में कुछ वॉल डेकोरेशन आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.

By Sweta Vaidya | December 17, 2025 1:07 PM

Christmas Wall Decoration Ideas: पर्व-त्योहार के मौके पर लोग घरों को खूबसूरती से सजाते हैं. त्योहार के अवसर पर घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. घर की सुंदर सजावट देखकर मेहमान भी इंप्रेस हो जाते हैं. कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है. क्रिसमस पर लोग अपने घर को खूबसूरती से सजाते हैं. अगर आप भी अपने घर की दीवारों को इस क्रिसमस सुंदर से सजाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में कुछ वॉल डेकोरेशन आइडियाज के बारे में जान सकते हैं.

वॉल हैंगिंग से सजाएं

Wall hanging decoartion (ai image)

क्रिसमस के लिए दीवारों को सुंदर वॉल हैंगिंग से सजा सकते हैं. आप घर पर ही वॉल हैंगिंग बना सकते हैं. आप कार्डबोर्ड या पेपर की मदद से सांता क्लॉज, स्नोमैन और क्रिसमस ट्री के शेप्स बना सकते हैं. इन शेप्स को आप रिबन और ग्लिटर से सजाएं और दीवार पर टांग दें. 

लाइट से सजाएं

Light decoration for christmas (ai image)

दीवारों को सजाने के लिए आप लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप स्टार शेप लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ आप फेयरी लाइट से भी दीवार को सजा सकते हैं. आप फेयरी लाइट को क्रिसमस ट्री के शेप में सजा सकते हैं. 

मेरी क्रिसमस बैनर से करें डेकोरेट 

Merry christmas banner (ai image)

दीवार पर आप खूबसूरत डिजाइन वाला मेरी क्रिसमस (Merry Christmas) बैनर को लगाएं. बैनर को आप दीवार के बीच में लगाएं. बैनर के साथ आप फेयरी लाइट्स, छोटे स्टार, स्नोफ्लेक या बेल्स शेप की डेकोरेशन को भी लगा सकते हैं. इससे आपके पूरे रूम का लुक और भी खास नजर आएगा. 

हैंगिंग स्टार से डेकोरेट करें

Hanging star (ai image)

क्रिसमस पर दीवार को डेकोरेट करने के लिए आप हैंगिंग स्टार को लगा सकते हैं. रंग-बिरंगे या गोल्डन या सिल्वर पेपर से बने स्टार दीवार पर बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप अलग-अलग साइज के स्टार से दीवार को सजा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas For kids: क्रिसमस पर खुशी से झूम उठेंगे बच्चे, यहां से चुन लें बच्चों के लिए बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

यह भी पढ़ें: Christmas Gift Ideas: क्रिसमस पर फ्रेंड्स को दें ऐसा तोहफा जिसे देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान, जानें खास गिफ्ट आइडियाज