Children’s Day Sweet Recipe Ideas: बाल दिवस पर बच्चों के लिए तैयार करें मीठे में कुछ खास, ट्राई करें ये डिलीशियस स्वीट रेसिपी आइडियाज
Children's Day Sweet Recipe Ideas: बाल दिवस के मौके पर बच्चों के लिए आप मीठे में कुछ खास बनाएं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ स्वीट रेसिपी आइडियाज जिन्हें आप आसानी से बना सकते हैं.
Children’s Day Sweet Recipe Ideas: बाल दिवस को हर साल 14 नवंबर को उत्साह के साथ मनाया जाता है. बाल दिवस पर बच्चों को गिफ्ट देने के साथ-साथ आप उनके लिए मीठे में कुछ खास बना सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ आसान स्वीट रेसिपी आइडियाज जो बच्चों को जरूर पसंद आएंगे. इन रेसिपी को चखते ही बच्चे खुश हो जाएंगे और आपसे हर बार बनाने की जिद करेंगे.
फ्रूट कस्टर्ड कैसे तैयार करें?
आप बच्चों के लिए आसानी से फ्रूट कस्टर्ड को बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक बर्तन में दूध को गर्म करें. इसमें कस्टर्ड पाउडर को डालें और अच्छे से मिला लें. इसे थोड़ा गाढ़ा होने दें और स्वादानुसार चीनी को मिला दें. अब आप इसे ठंडा होने दें. फिर आप कटे हुए फल जैसे केला, सेब, अनार को इसमें डालें.
चॉकलेट शेक को कैसे बनाएं?
बच्चे चॉकलेट और चॉकलेट से बनी चीजों को शौक से खाते हैं. आप बच्चों के लिए चॉकलेट शेक को बना सकते हैं. इसे बनाने के लिए आप एक ब्लेंडर जार को लें. इसमें आप ठंडा दूध, कोको पाउडर, चीनी और चॉकलेट सिरप डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें. आप ऊपर से क्रीम डालकर इसे सर्व करें.
कैरेमल पॉपकॉर्न को कैसे बनाएं?
आप बच्चों के लिए घर पर ही कैरेमल पॉपकॉर्न को बना सकते हैं. इसके लिए आप कड़ाही में तेल, मक्के के दाने और नमक को डालें. इसे ढककर पका लें. पॉपकॉर्न जब तैयार हो जाए तो आप इसे एक प्लेट में निकाल लें. कड़ाही में मक्खन और चीनी को डालें. इसे लगातार चलाते रहें जबतक इसका रंग बदल न जाए. जब ये हल्का भूरा रंग का हो जाए तब इसमें आप बेकिंग सोडा को डाल दें. अब इसमें पॉपकॉर्न डालकर अच्छे से मिला लें.
बादाम मिल्कशेक को कैसे तैयार करें?
बाल दिवस के दिन आप बादाम मिल्कशेक को तैयार करें. इसे बनाने के लिए आप बादाम को पानी में भिगो दें. बादाम से छिलका को हटा लें. इसे आप ब्लेंडर जार में डालें. अब आप दूध, चीनी और वनीला आइसक्रीम डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसके ऊपर आइसक्रीम डालकर सर्व करें. ये बच्चों को बहुत पसंद आएगा.
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Donut Recipe: चिल्ड्रन डे पर बच्चों को करें सरप्राइज, घर पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट डोनट
यह भी पढ़ें: Bal Diwas Badhai Sandesh: बच्चों की मुस्कान देश का भविष्य है! बाल दिवस पर भेजें ये 30 Quotes
