Children’s Day Surprise Ideas: इस बाल दिवस बच्चे को दें यादगार सरप्राइज, खुशियों से भर जाएगा पूरा दिन
Children's Day Surprise Ideas: बाल दिवस पर अपने बच्चे को खुश करने के लिए आप उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज.
Children’s Day Surprise Ideas: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. इस दिन को लेकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिलता है. बाल दिवस के मौके पर स्कूल में भी कई तरह के कार्यक्रम होते हैं और बच्चे इस दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस दिन अगर आप अपने बच्चे को सरप्राइज देंगे तो ये दिन उसके लिए और भी खास बन जाएगा. आइए जानते हैं कुछ सरप्राइज आइडियाज जिन्हें आप ट्राई कर सकते हैं.
रूम को सजाएं
बाल दिवस की सुबह आप बच्चे को सरप्राइज दे सकते हैं. आप उनके कमरे को रात में रंग-बिरंगे गुब्बारों और रिबन से सजाएं. आप उनके लिए मैसेज भी लिख सकते हैं. सुबह उठकर जब बच्चे रूम की सजावट देखेंगे तो जरूर सरप्राइज हो जाएंगे.
मनपसंद खाना तैयार करें
अगर आप बच्चे को सरप्राइज देना चाहते हैं तो उनके पसंद का खाना तैयार करना एक अच्छा आइडिया है. सुबह में फेवरेट नाश्ता आपके बच्चे को मिलेगा तो उसके चेहरे पर मुस्कान जरूर आ जाएगी. लंच और डिनर में भी आप बच्चे की पसंद का खाना बनाएं.
बच्चे की पसंद को जानें
हर बच्चे की पसंद अलग होती है. बाल दिवस के दिन आप बच्चे से उसकी पसंद के बारे में जानें. इस दिन पर आप बच्चे की पसंदीदा गेम या बुक के बारे में पूछें और इससे जुड़े गिफ्ट भी दें. अगर आपके बच्चे को पेंटिंग करना पसंद है तो आप उसे कलर, पेंट ब्रश और पेंटिंग बुक गिफ्ट कर सकते हैं. इस दिन आप बच्चे को उसकी पसंद की चीजों को करने दें.
बच्चे के दोस्तों को बुलाएं
आप घर पर बच्चे के दोस्तों को भी बुलाएं. घर पर ही छोटी सी सरप्राइज पार्टी रख सकते हैं. इसमें आप बच्चों के पसंदीदा स्नैक्स को सर्व करें. पार्टी को और मजेदार बनाने के लिए अलग-अलग गेम्स भी रखें. पार्टी खत्म होने पर आप सभी बच्चों को गिफ्ट भी जरूर दें.
यह भी पढ़ें: Children’s Day Special Chocolate Donut Recipe: चिल्ड्रन डे पर बच्चों को करें सरप्राइज, घर पर बनाएं टेस्टी चॉकलेट डोनट
यह भी पढ़ें: Bal Diwas Badhai Sandesh: बच्चों की मुस्कान देश का भविष्य है! बाल दिवस पर भेजें ये 30 Quotes
