Children’s Day School Celebration Ideas: स्कूल में बच्चों के लिए करें कुछ अलग और मजेदार, ये आइडियाज बना देंगे दिन स्पेशल

Children’s Day School Celebration Ideas: इस बाल दिवस स्कूल में कुछ ऐसा प्लान करें जो बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और दिलों में यादें छोड़ जाए. जानिए कैसे बनाएं यह दिन वाकई खास.

By Shubhra Laxmi | November 11, 2025 10:30 AM

Children’s Day School Celebration Ideas: हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस बड़े ही उत्साह और खुशी के साथ मनाया जाता है. यह दिन बच्चों की मासूमियत, हंसी और उनके सपनों को सलाम करने का होता है. अगर आप स्कूल में बाल दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं, तो इस बार कुछ अलग करने का मौका है. सिर्फ भाषण या प्रतियोगिता ही नहीं, बल्कि ऐसी मजेदार एक्टिविटीज प्लान करें जो बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और दिलों में यादें छोड़ जाएं. ये खास आइडियाज आपके स्कूल का बाल दिवस बना देंगे बेहद स्पेशल और यादगार.

How to Celebrate Children’s Day in School: स्कूल में बाल दिवस मनाने के मजेदार और यादगार तरीके

रोल रिवर्सल डे

Children’s day role reversal activity in school

बाल दिवस पर स्कूल में टीचर बच्चे बन सकते हैं और बच्चे टीचर की भूमिका निभा सकते हैं. बच्चे क्लास में जाकर मजेदार तरीके से पढ़ा सकते हैं. इससे बच्चों का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा और उन्हें यह समझ आएगा कि टीचर्स को पढ़ाने में कितनी मेहनत करनी पड़ती है. यह एक्टिविटी सबके चेहरों पर मुस्कान ला देगी.

टैलेंट शो

Children’s day talent show ideas for school

इस दिन को और स्पेशल बनाने के लिए टीचर्स स्कूल में एक छोटा मंच बना सकते हैं जहां बच्चे अपना टैलेंट दिखा सकें. कोई बच्चा गाना गा सकता है, कोई डांस कर सकता है या कविता सुना सकता है. सभी बच्चों को भाग लेने का मौका मिलना चाहिए ताकि वे आत्मविश्वास से भर जाएं. इस तरह बाल दिवस बच्चों के लिए खास और यादगार बन जाएगा.

फन गेम्स और स्पोर्ट्स डे

Children’s day fun games and sports activities

आप स्कूल में इस दिन के लिए कई मजेदार खेल का आयोजन रखें जैसे रस्साकशी, म्यूजिकल चेयर या बलून रेस. बच्चे और टीचर्स दोनों मिलकर इन खेलों में भाग ले सकते हैं. इससे बच्चों में टीमवर्क और खेल भावना बढ़ेगी. साथ ही पूरा दिन हंसी और मजे से भर जाएगा.

मूवी टाइम और ट्रीट पार्टी

Children’s day movie time celebration at school

क्लासरूम को छोटे थियेटर की तरह सजाया जा सकता है और बच्चों की पसंदीदा मूवी दिखाई जा सकती है. मूवी के साथ पॉपकॉर्न, जूस और टॉफी दी जा सकती हैं. बच्चे अपने दोस्तों के साथ मजे से मूवी देख सकते हैं और दिन को एन्जॉय कर सकते हैं. यह पल बच्चों की यादों में हमेशा के लिए बस जाएगा.

ये भी पढ़ें: Children’s Day Activities for Kids in School: बाल दिवस के लम्हों को बनाएं सबसे यादगार – जानें स्कूल में बाल दिवस मनाने के मजेदार तरीके

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है