Cheap Travel in Winter: सर्दियों में इन जगहों पर उठाएं बर्फ, झील और घाटों का मजा, बजट भी होगा पॉकेट फ्रेंडली

Cheap Travel in Winter: अगर आप इस विंटर घूमने के लिए खूबसूरत और कम बजट वाली जगह की तलाश कर रहे हैं तो यह ट्रेवल जानकारी आपके लिए है. यहां हम आपको ऐसी ही कुछ जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप कम खर्च में अधिक आनंद उठा सकेंगे.

By Rani Thakur | November 28, 2025 10:00 AM

Cheap Travel in Winter: सर्दियों का मौसम आते ही घूमने की तैयारियां शुरू हो जाती है. लगातार भागदौड़ वाली लाइफ से खुद को रिलैक्स फील कराने के लिए लोग ठंड के मौसम में ही उत्साह के साथ घूमने का प्लान बनाते हैं. ऐसा भी कह सकते हैं कि कहीं घूमने जाना ना सिर्फ एक शौक होता है बल्कि व्यस्त लाइफ में खुद को तरोताजा रखने का भी एक तरीका होता है.

होटल व खाना

कहीं भी घूमने का प्लान बनाते समय सबसे बड़ा सवाल आता है बजट का. चलिए आपको यहां कम बजट में घूमने वाली कुछ जगहों के बारे में जानकारी देते हैं, जिससे आपकी जेब पर दबाव नहीं बढ़ेगा. यहां बताई जाने वाली 3 जगहों को आप मात्र 10 हजार रुपये में ही घूम सकते हैं. इन जगहों पर आपको सस्ते होटल के साथ सस्ता खाना भी मिल जाएगा. साथ ही यहां का लोकल ट्रांसपोर्ट भी आपकी बजट में होगा. इन जगहों पर आप सुकून, सुंदर नजारे और ठंड का मजा ले सकेंगे.  

1. कसोल (हिमाचल प्रदेश)

कसोल हिमाचल का छोटा और बहुत ही खूबसूरत हिल स्टेशन है. हिमाचल प्रदेश का यह स्थान जाड़े के दिनों में बर्फीले नजारों, शांत माहौल और कड़ाके की ठंड के लिए काफी मशहूर है. यहां आपको बड़े शहरों की भीड़-भाड़ से दूर शांत कैफे, नदी के किनारे बैठना और पहाड़ों के बीच सुबह की ठंडी हवा का एहसास होगा. इसकी यही खासियत आपके पूरे ट्रिप को यादगार बना देगा.

खासियत

  • बर्फीली घाटियां
  • सुकून भरा माहौल
  • सभी के लिए बेस्ट
  • भीड़ कम होती है

बजट बचाने के टिप्स

  • वहां जाने के लिए नाइट बस लें ताकि होटल का एक दिन का किराया बच जाए.
  • रहने के लिए होटल की जगह गेस्ट हाउस या होमस्टे को चुनें. यह आपको 500 से 800 रुपये में मिल जाएंगे.
  • खाने के लिए लोकल ढाबों या स्टॉल का चयन करें.
  • यात्रा के दौरान पावर बैंक, वॉटर बॉटल और स्नैक्स को साथ जरूर रखें.
  • इस प्लान के तहत कसोल की 2-3 दिन की ट्रिप मात्र 10 हजार रुपये में हो जाएगी.

2. नैनीताल (उत्तराखंड)

नैनीताल एक बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन है. यहां की खूबसूरत झीलें, ठंडा मौसम, पहाड़ और साफ वातावरण पर्यटकों का दिल जीत लेते हैं. खासकर जाड़े के दिनों में यहां का मौसम और भी खूबसूरत होता है. ध्यान रखने वाली बात है कि यहां जाने के बाद खर्च पर कंट्रोल रखना भी जरूरी होता है.  

खासियत

  • झीलें और बोटिंग
  • ठंडी हवा
  • शांत वातावरण
  • खूबसूरत व्यू पॉइंट

बजट बचाने के टिप्स

  • यहां जाने के लिए ट्रेन और टैक्सी की बजाय बस से यात्रा करें.
  • नाइट बस लेंगे तो होटल का एक दिन का किराया बच जाएगा.
  • बोटिंग और अन्य एक्टिविटी में ज्यादा खर्च करने से बचें.
  • व्यू और मौसम का खूब आनंद लेना ही यहां का असली मजा है.
  • थोड़ा ध्यान रखने पर 2 लोगों का नैनीताल ट्रिप महज 10 हजार रुपये में हो सकता है.

3. ऋषिकेश (उत्तराखंड)

एडवेंचर, प्रकृति और सुकून प्रिय व्यक्ति के लिए ऋषिकेश बेस्ट ऑप्शन है. ऋषिकेश का माहौल बहुत ही पॉजिटिव है. यहां के गंगा घाट, शाम की आरती और नदी किनारे बैठकर समय बिताना पर्यटकों के आनंद को दोगुना कर देते हैं.

खासियत

  • सस्ते होटल
  • घाट और आरती
  • गंगा किनारे आराम
  • शांति और पॉजिटिव माहौल

बजट बचाने के टिप्स

  • यहां आपको होटल 800 से 900 रुपये में मिल जाएंगे.
  • यहां आपको खाने-पीने में खर्च भी कम लगेगा.
  • 2 लोगों के लिए यह जगह परफेक्ट है.
  • दिसंबर में यहां ज्यादा भीड़ होती है इसलिए पहले से बुकिंग करना सही रहेगा.  

इसे भी पढ़ें: Travel Tips: घूमने के लिए खूबसूरत जगहों की कर रहें हैं तलाश, तो चले आइए गुजरात