Chanakya Niti: पति-पत्नी के रिश्तों में दूरियां बढ़ाती है ये आदतें – आप ना करें ये गलतियां

Chanakya Niti: चाणक्य नीति के अनुसार पति-पत्नी के रिश्तों में अधिकार की भावना दूरियां बढ़ाती है,जानें कैसे सहकार की भावना अपनाकर रिश्ते मजबूत बनाएं.

By Pratishtha Pawar | September 29, 2025 12:14 PM

Chanakya Niti: रिश्तों की खुशहाली और मजबूती के पीछे समझदारी और सही दृष्टिकोण होना बेहद मायने रखता है. कूटनीति के गुरु आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में इस बात पर जोर दिया है कि रिश्तों में अधिपत्य या अधिकार की भावना रखने से अक्सर दूरियां बढ़ती हैं.

चाणक्य नीति के अनुसार,

जितना ज़ोर से हम रस्सी को पकड़ते हैं और जितनी मेहनत से उसे अपनी ओर खींचने की कोशिश करते हैं, उतना ही कष्ट और नुकसान वह आपके हाथों को पहुंचाती है. अगर आप और अधिक बल लगाते हैं, तो यह रस्सी टूट भी सकती है. यही सिद्धांत मानव संबंधों पर भी लागू होता है.

Chanakya niti: पति-पत्नी के रिश्तों में दूरियां बढ़ाती है ये आदतें – आप ना करें ये गलतियां

पति-पत्नी के बीच अगर कोई भी साथी हमेशा अपनी इच्छाओं और अधिकारों को प्राथमिकता देता है, तो रिश्ते में तनाव और दूरी बढ़ती है. यह अधिपत्य की भावना रिश्ते को मजबूती देने के बजाय कमजोर कर देती है.

इसके बजाय चाणक्य का सुझाव है कि

संबंधों को अधिकार की भावना से नहीं, बल्कि सहयोग की भावना से निभाना चाहिए.

Chanakya Niti for Relationships: रिश्तों में सहकार की भावना कैसे लाएं

Chanakya niti for healthy relationship
  1. अपने पार्टनर की बातों को आराम से सुनें और उनके पॉइंट ऑफ व्यू को समझने की भी कोशिश करें.
  2. भलें ही आप किसी निर्णय से असहमत हों, तब भी अपने पार्टनर की भावनाओं और इच्छाओं का सम्मान करें और आपस में चीजें शेयर करें.
  3. घर और रिश्ते के कामों में बराबरी की जिम्मेदारी लें, ताकि एकतरफा बोझ न बने.
  4. हर समस्या पर खुलकर बात करें और एक दूसरें को ब्लेम करने की बजाय समाधान पर ध्यान दें.
  5. छोटे-छोटे कामों की सराहना करें और डेली एक दूसरें से प्यार जताएं. एक दूसरें को लेकर प्यार की भावनाएं जताते रहें.

चाणक्य नीति के अनुसार जब रिश्तों में अधिकार और दबाव की बजाय सहयोग और सहकार की भावना होती है, तो दूरियां कम होती हैं और संबंध मजबूत बनते हैं. पति-पत्नी के बीच यही समझदारी और संतुलन उन्हें एक-दूसरे के और करीब लाता है.

रिश्तों में दूरियां केवल भावनात्मक और मानसिक दूरी ही नहीं, बल्कि रिश्तों के टूटने का कारण भी बन सकती हैं. इसलिए, सहकार की भावना अपनाकर, पति-पत्नी अपने रिश्ते को मजबूत, खुशहाल और स्थायी बना सकते हैं.

Also Read: Chanakya Niti: असफलता से निराश ना हो बल्कि याद रखें आचार्य चाणक्य की ये बातें

Also Read: Chanakya Niti: अपनी चतुराई से दुश्मन को देना है मात तो लोमड़ी के ये गुण हैं आपके काम के