Chanakya Niti | Chanakya Family Tip: घर की बर्बादी की निशानी है ये एक लक्षण

Chanakya Niti | Chanakya Family Tip: चाणक्य नीति के अनुसार जब परिवार के फैसले घर के सदस्य नहीं ले पाते और बाहरी लोगों की जरूरत पड़ती है, तो यह बर्बादी का संकेत होता है.

By Pratishtha Pawar | April 12, 2025 8:31 PM

Chanakya Niti | Chanakya Family Tip: चाणक्य नीति में आचार्य चाणक्य ने ऐसे संकेतों का उल्लेख किया है जो यह बताते हैं कि कोई परिवार या व्यक्ति बर्बादी की ओर बढ़ रहा है. ऐसा ही एक संकेत है – “जब घर के फैसले लेने के लिए घरवाले खुद सक्षम न रहें और बाहरी लोगों की मदद लेनी पड़े.”

“जब घर के फैसलों में लेने लगे बाहरवालों की मदद, समझ लें परिवार तबाही की कगार पर है.“- आचार्य चाणक्य

Chanakya Quotes for Family: जब परिवार के फैसले बाहरी लोगों पर निर्भर हो जाएं

Chanakya quotes for family: जब परिवार के फैसले बाहरी लोगों पर निर्भर हो जाएं

चाणक्य कहते हैं कि हर परिवार में कभी न कभी मतभेद होते हैं, लेकिन जब हालात इतने बिगड़ जाएं कि घर के सदस्य आपस में बैठकर कोई निर्णय नहीं ले पाएं और उन्हें किसी बाहरी व्यक्ति की जरूरत पड़े, तो यह परिवार की कमजोर नींव को दर्शाता है. यह स्थिति संकेत देती है कि परिवार में विश्वास, समझदारी और आपसी संवाद खत्म हो चुका है.

Chanakya Niti in Hindi: बाहरवालों की दखल से बिगड़ते हैं रिश्ते

Chanakya niti in hindi: बाहरवालों की दखल से बिगड़ते हैं रिश्ते

जब बाहरी व्यक्ति परिवार के अंदरूनी मामलों में निर्णय लेने लगे, तो वह परिवार का संतुलन बिगाड़ सकता है. ऐसे लोग कई बार अपने स्वार्थ के लिए पक्षपात करते हैं, जिससे रिश्तों में दरार बढ़ती है और परिवार की एकता खतरे में पड़ जाती है.

Chanakya Life Lessons: विश्वास और संवाद से सुलझाएं पारिवारिक समस्याएं

Chanakya life lessons: विश्वास और संवाद से सुलझाएं पारिवारिक समस्याएं

आचार्य चाणक्य का मानना था कि किसी भी परिवार की ताकत आपसी सहयोग और समझ में होती है. अगर परिवार के सदस्य मिलकर बैठकर समस्याओं का हल निकालें तो बाहरी मदद की कभी जरूरत नहीं पड़ती. इसीलिए चाणक्य हमें सचेत करते हैं कि यदि यह स्थिति उत्पन्न हो गई है तो उसे नजरअंदाज न करें, बल्कि समय रहते समाधान खोजें.

Also Read: Chanakya Niti: अपमान का बदला सूद समेत वसूलना चाहिए

Also Read: Chanakya Niti: हर वह चीज जो जीवन में आवश्यकता से अधिक है वही जहर है- आचार्य चाणक्य