Chanakya Niti: ये 4 बातें करेंगी आपका विनाश तय! समय रहते जाग जाएं वरना पछताओगे

Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार ये 4 बातें किसी का भी विनाश तय कर देती हैं, क्या आप इनसे बच रहे हैं या फंस चुके हैं.

By Pratishtha Pawar | September 3, 2025 8:40 AM

Chanakya Niti: महान शिक्षक राजनीतिज्ञ और नीतिकार आचार्य चाणक्य को उनकी कूटनीति के लिए जाना जाता है. चाणक्य नीति में उनकी कही बातें आज भी जीवन, समाज और शासन के लिए मार्गदर्शन का काम करती हैं. चाणक्य नीति में उन्होंने ऐसी स्थितियों का उल्लेख किया है जो निश्चित रूप से विनाश का कारण बनती हैं. आइए जानते हैं इस गहरे संदेश से जुड़ा श्लोक और उसका अर्थ.

श्लोक

नदीतीरे च ये वृक्षाः परगेहेषु कामिनी. मन्त्रहीनाश्च राजानः शीघ्रं नश्यन्ति संश्रयम्.. 
– चाणक्य नीतिशास्त्र

Chanakya Niti Quotes in Hindi: श्लोक का अर्थ

आचार्य चाणक्य कहते हैं कि –

तेज बहाव वाली नदी के किनारे उगे वृक्ष, दूसरों के घर में रहने वाली स्त्री, मंत्रियों से रहित राजा और असहयोगी लोग -ये सभी जल्दी ही नष्ट हो जाते हैं.

Chanakya Niti in Hindi: कौनसी चार बातें बनती है विनाश का कारण?

  1. नदी किनारे उगे वृक्ष
    नदी की धारा अस्थिर रहती है और उसकी मिट्टी कमजोर होती है. ऐसे में किनारे उगे पेड़ ज्यादा समय तक खड़े नहीं रह पाते और जल्दी उखड़ जाते हैं. यह संकेत है कि अस्थिर आधार पर खड़ा कोई भी तंत्र लंबे समय तक नहीं टिकता.
  2. दूसरे घर में रहने वाली स्त्री
    जो स्त्री अपने घर के बजाय किसी और के घर में रहती है, वह हमेशा संदेह और असुरक्षा के घेरे में रहती है. समाज की नजरों में उसका सम्मान और शांति टिक नहीं पाती.
  3. मंत्रियों से रहित राजा
    राजा तभी सफल हो सकता है जब उसके पास योग्य और बुद्धिमान मंत्री हों. बिना मंत्रियों के राजा निर्णय लेने में असफल रहता है और उसका राज्य शीघ्र ही कमजोर होकर समाप्त हो जाता है.
  4. असहयोगी लोग
    जो व्यक्ति समाज और सहयोग के बिना जीवन जीता है, उसका पतन निश्चित है. अकेलापन और असहयोग जीवन को असफलता की ओर धकेल देता है.

आचार्य चाणक्य का यह श्लोक जीवन का गहरा सत्य बताता है. अस्थिर नींव, असुरक्षा, गलत परिस्थितियां और सहयोग की कमी-ये सभी विनाश की जड़ हैं. यदि समय रहते इनसे बचा न जाए तो पतन निश्चित है.

Also Read: Chanakya Niti: स्त्री के स्वभाव में पाए जाने वाले 7 दोष जो आपको होना चाहिए मालूम

Also Read: Chanakya Niti: सफलता पाना चाहते हैं? चाणक्य के 7 नियम बदल देंगे आपकी किस्मत

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता