Video: सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे मुकेश अंबानी, बेटा, बहू और पोते के साथ की पूजा अर्चना

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

By Bimla Kumari | May 26, 2023 4:30 PM

Mukesh Ambani: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में पूजा-अर्चना की. पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चारण के बीच मुकेश अंबानी ने अपने परिवार के साथ मंदिर में पूजा अर्चना की. श्री सिद्धिविनायक मंदिर मुंबई का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है जो भगवान गणेश को समर्पित है.

शुक्रवार को एक बार फिर मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन करते नजर आए अंबानी परिवार. इस दौरान बेटे आकाश अंबानी, बहू श्लोका अंबानी और पोते पृथ्वी अंबानी भी मंदिर में मत्था टेका. बताएं आपको कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच आईपीएल क्वालीफायर से कुछ घंटे पहले उनकी मंदिर यात्रा हुई. इस दौरान मुकेश अंबानी अपने पोते पृथ्वी को गोद में लिए हुए थे.

मिली जानकारी के अनुसार, पिछले तीन मौकों पर परिवार को मुंबई इंडियंस के हर आईपीएल मैच से पहले सिद्धिविनायक मंदिर जाते देखा गया है. पिछला दौरा लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ टीम के एलिमिनेटर मैच से ठीक पहले बुधवार को हुआ था. जहां मुंबई इंडियंस ने 81 रनों से जीत हासिल की थी.