Cancer का रिस्क बढ़ाती हैं धूम्रपान और शराब पीने जैसी आदतें, आज ही करें बदलाव, नहीं तो हो सकती है परेशानी

कैंसर की बीमारी ने आजकल हर किसी को अपनी चपेट में ले लिया है. मीडियो रिपोर्ट की मानें तो हर साल लाखों लोगों की मौत कैंसर से होती है. इससे बचने के लिए आपको अपनी कुछ आदते बदलने की जरुरत होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 19, 2022 2:28 PM

कैंसर की बीमारी कितनी खतरनाक है, ये किसी को बताने की जरुरत नहीं है. हर दिन किसी न किसी व्यक्ति की इस बीमारी से जान जाती है. ऐसे में अब एक अध्ययन में खुलासा हुआ है कि दुनिया में कैंसर से मौत के प्रमुख कारणों में धूम्रपान और शराब का अत्यधिक सेवन शामिल हैं. ऐसे में जो लोग भारी मात्रा में शराब या फिर सिगरेट पीते है, उन्हें सावधान होने की जरुरत है. आज ही उन लोगों को ये आदते खत्म कर लेना चाहिए.

कैंसर होने के मुख्य कारण

शोध पत्रिका लांसेट में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार धूम्रपान, शराब का सेवन, शरीर द्रव्यमान सूचकांक (बॉडी मास इंडेक्स) का अधिक होना और अन्य ज्ञात जोखिम कारक 2019 में वैश्विक स्तर पर लगभग 44.5 लाख लोगों की कैंसर से मौत के लिए जिम्मेदार थे. बता दें कि ‘बॉडी मास इंडेक्स’ (बीएमआई) एक माप है, जिसमें किसी व्यक्ति के वजन और उसकी लंबाई के आधार पर दुबलेपन और मोटापे को मापा जाता है.

कैंसर का खतरा एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य चुनौती

ये निष्कर्ष नीति निर्माताओं और शोधकर्ताओं को प्रमुख जोखिम कारकों की पहचान करने में मदद कर सकते हैं. इनसे क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर कैंसर से होने वाली मौत के मामलों को कम करने के प्रयासों में मदद मिल सकती है. अमेरिका के वाशिंगटन विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन’ (आईएचएमई) के निदेशक क्रिस्टोफर मुरे ने कहा, ”अध्ययन से पता चलता है कि कैंसर का खतरा एक महत्वपूर्ण जन स्वास्थ्य चुनौती है और यह खतरा दुनियाभर में बढ़ रहा है.

Also Read: टालमटोल की आदत स्वास्थ्य और करियर के लिए जोखिम भरा, जानिए इससे बचने के उपाय
धूम्रपान कैंसर के लिए प्रमुख जोखिम कारक

अध्ययन के सह-वरिष्ठ लेखक क्रिस्टोफर मुरे ने कहा, धूम्रपान वैश्विक स्तर पर कैंसर के लिए प्रमुख जोखिम कारक बना हुआ है. ‘ग्लोबल बर्डन ऑफ डिजीज, इंजरी एंड रिस्क फैक्टर्स’ (जीबीडी) 2019 के अध्ययन के परिणामों का उपयोग करते हुए, अनुसंधानकर्ताओं ने जांच की है कि कैसे 34 व्यावहारिक, पर्यावरणीय एवं व्यावसायिक जोखिम कारकों ने 2019 में 23 प्रकार के कैंसर के कारण मौत के मामलों को बढ़ाया और स्वास्थ्य को प्रभावित किया. अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि तंबाकू और शराब का सेवन, असुरक्षित यौन संबंध और आहार संबंधी जोखिम जैसे कारक वैश्विक स्तर पर कैंसर के बढ़ते मामलों के लिए जिम्मेदार थे. (भाषा)

Next Article

Exit mobile version