C letter Names: अपने बच्चे को दें C अक्षर का ये शानदार नाम, पहले नहीं सुना होगा

C letter Names: अगर बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी का C निकला है और इसी अक्षर से नाम देने का मन मना लिया है तो इस आर्टिकल में कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम बताए गए हैं.

By Shashank Baranwal | January 8, 2025 5:52 PM

C letter Names: आज के समय में बच्चे के नाम को लेकर माता-पिता ज्यादा सजग रहते हैं. वह चाहते हैं कि बच्चे का नाम मॉडर्न होने के साथ यूनिक भी हो, क्योंकि कहीं न कहीं नाम आपके व्यक्तित्व के निर्धारण का काम करती है, जिसके कारण बच्चे का नाम रखने को लेकर बहुत सोच-विचार किया जाता है. वहीं बच्चे के जन्म के 12 दिन बाद नामकरण संस्कार का आयोजन किया जाता है. इसी दिन बच्चे के जन्म के समय और तिथि के आधार पर नाम का पहला अक्षर निकाला जाता है. ऐसे में अगर बच्चे के नाम का पहला अक्षर अंग्रेजी का C निकला है और इसी अक्षर से नाम देने का मन मना लिया है तो इस आर्टिकल में कुछ यूनिक और मॉडर्न नाम बताए गए हैं. इन नामों को शायद आप पहली बार सुन रहे होंगे. साथ ही इन नामों का अर्थ भी बेहद खास है.

यह भी पढ़ें- B letter Names: बच्चे को दें B अक्षर का ये प्यारा नाम, अर्थ है बेहद खास

यह भी पढ़ें- A letter Names: बेटे को दें A अक्षर से ये यूनिक नाम, पहले नहीं सुना होगा आपने

C अक्षर से लड़कों के नाम

  • चिदार्थ– इस नाम का अर्थ आध्यात्मिक ज्ञान होता है.
  • चिरूष– इस नाम का अर्थ भगवान होता है.
  • चार्विक– इस नाम का अर्थ बुद्धिमान होता है.

बच्चों के यूनिक और मॉडर्न नेम की तलाश कर रहें तो क्लिक करें

  • चित्राक्ष– जिस व्यक्ति आंखें खूबसूरत हों.
  • चित्रांक– इस नाम का अर्थ चंद्रमा होता है.

C अक्षर से लड़कियों के नाम

  • चारुला– जो स्त्री के गुणों वाली हो.
  • चित्राली– इस नाम का अर्थ जो तस्वीर अभी बन रही हो होता है.
  • चैत्रा– यह नाम मेष राशि से जुड़ा होता है.
  • चेताली– जो चैत्र के महीने में जन्मा हो.
  • चित्राक्षी– रंगीन आंखों वाला व्यक्ति.

यह भी पढ़ें- Baby Names: धार्मिक ही नहीं मॉडर्न भी है इंद्र देव से जुड़ा ये नाम, बच्चों के लिए जरूर चुनें