Bridal Hairstyle Ideas For Wavy Hair: अब दुल्हन को शादी में हेयरस्टाइल की टेंशन नहीं, यहां देखें सबसे ट्रेंडिंग और खूबसूरत ऑप्शन
Bridal Hairstyle Ideas For Wavy Hair: दुल्हन चाहती है कि उसके शादी के दिन का लुक एकदम परफेक्ट हो. आउटफिट, मेकअप और जूलरी के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी ब्राइडल लुक को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है. सही हेयरस्टाइल आपके चेहरे की खूबसूरती को निखारता है और पूरे लुक में एक खास एलीगेंस जोड़ देता है.
Bridal Hairstyle Ideas For Wavy Hair: हर दुल्हन चाहती है कि उसके शादी के दिन का लुक एकदम परफेक्ट हो. आउटफिट, मेकअप और जूलरी के साथ-साथ हेयरस्टाइल भी ब्राइडल लुक को पूरा करने में अहम भूमिका निभाता है. सही हेयरस्टाइल आपके चेहरे की खूबसूरती को निखारता है और पूरे लुक में एक खास एलीगेंस जोड़ देता है. अगर आप अपनी शादी के लिए परफेक्ट हेयरस्टाइल की तलाश में हैं, तो यहां हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन और ट्रेंडिंग ब्राइडल हेयरस्टाइल आइडियाज, जिन्हें आप अपनी ड्रेस और चेहरे के अनुसार चुन सकती हैं.
क्लासिक लो बन (Low Bun)
यह सदाबहार हेयरस्टाइल हर तरह की दुल्हन पर जंचता है. बन में गजरा, फ्लोरल एक्सेसरी या मोतियों के पिन लगा कर इसे और खूबसूरत बनाया जा सकता है. यह खासकर भारी लहंगे या ट्रेडिशनल साड़ी के साथ खूब फबता है. इस डिजाइन को दुल्हन के साथ-साथ उसकी बहन भी बनवा सकती है.
ब्राइडल ब्रेड (Bridal Braid)
शादी वाले दिन फिश टेल ब्रेड, फ्रेंच ब्रेड या मेसी ब्रेड इनमें से कोई भी स्टाइल दुल्हन पर बेहद प्यारी लगती है. फ्रेश फूल, बेबी ब्रीथ या पर्ल चेन लगाने से ब्रेड का लुक और ग्रेसफुल बन जाता है.
ओपन कर्ल्स विद एक्सेसरीज (Open curls with accessories)
अगर आप खुले बाल रखना पसंद करती हैं, तो सॉफ्ट कर्ल्स या वेव्स के साथ हेयर एक्सेसरी जोड़कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. यह स्टाइल इंगेजमेंट, मेहंदी या संगीत समारोह के लिए परफेक्ट है.
हाई बन विद (High Bun Hairstyle)
शादी वाले दिन अगर आप रॉयल लुक चाहने वाली दुल्हनों के लिए हाई बन बढ़िया विकल्प है. इसमें मांगटीका, पासा या झूमर का इस्तेमाल कर हेयरस्टाइल को और भी शाही बनाया जा सकता है.
हाफ-अप हाफ-डाउन हेयरस्टाइल (Half-up half-down hairstyle)
यह आजकल की दुल्हनों की पहली पसंद बन चुकी है. ऊपर का हिस्सा ट्विस्ट या ब्रेड करके और नीचे कर्ल्स छोड़कर यह स्टाइल मॉडर्न और एलीगेंट लुक देता है.
ट्रेडिशनल बन विद गजरा (Traditional Bun with Gajra)
साउथ इंडियन या नॉर्थ इंडियन वेडिंग हो गजरे वाला बन हर दुल्हन पर कमाल का लगता है. यह ताजगी, खूबसूरती और एक ट्रेडिशनल टच देता है.
