Blouse Design For New Year Party: न्यू ईयर पार्टी के लिए साड़ी के साथ पहनें ये ब्लाउज डिजाइन और पाएं शानदार लुक
Blouse Design For New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में साड़ी के साथ पहनें खूबसूरत ब्लाउज और अपने लुक को बनाएं आकर्षक. आइए देखते हैं कुछ ब्लाउज डिजाइन आइडियाज.
Blouse Design For New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में हर कोई स्टाइलिश और आकर्षक दिखना चाहता है. साड़ी पहनकर आप खूबसूरत लुक आसानी से पा सकती हैं. साड़ी के साथ सही ब्लाउज का चुनाव आपके पूरे लुक को और भी खास बना देता. आप भी न्यू ईयर पार्टी के लिए साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो अपने लिए परफेक्ट ब्लाउज चुनें. आइए जानते हैं इस आर्टिकल में ब्लाउज डिजाइन आइडियाज, जिन्हें आप न्यू ईयर पार्टी के लिए ट्राई कर सकती हैं.
स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज डिजाइन (Sequin Blouse Design)
अगर आप न्यू ईयर पार्टी में स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप स्लीवलेस सीक्विन ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. सीक्विन ब्लाउज को आप सिंपल साड़ी के साथ पहन सकती हैं.
वी नेक ब्लाउज डिजाइन (V Neck Blouse Design)
अगर आप अपने साड़ी लुक में थोड़ा और स्टाइल और एलिगेंस जोड़ना चाहती हैं तो वी नेक ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं. नए साल की पार्टी के लिए आप वर्क वाले वी नेक ब्लाउज को पहन सकती हैं. इस ब्लाउज के साथ नेकलेस, चोकर या चेन पहन सकती हैं.
बैकलेस ब्लाउज डिजाइन (Backless Blouse Design)
नए साल की पार्टी में सबसे हटकर लुक पाना चाहती तो बैकलेस ब्लाउज एक अच्छा ऑप्शन है. इस तरह के ब्लाउज को पहनकर आप आकर्षक लुक पा सकती हैं. इसके साथ आप खूबसूरत इयररिंग्स से अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन (Collar Blouse Design)
अगर आप पार्टी में एलिगेंट और क्लासी लुक चाहती हैं तो कॉलर नेक ब्लाउज डिजाइन एक शानदार ऑप्शन है. कॉलर नेक ब्लाउज को आप प्लेन, प्रिंटेड या हल्की वर्क वाली साड़ी के साथ पहन सकती हैं. सिंपल ज्वेलरी और सुंदर हेयरस्टाइल के साथ आप अपने लुक को पूरा करें.
एम्ब्रॉयडरी ब्लाउज डिजाइन (Embroidery Blouse Design)
न्यू ईयर पार्टी में आप खूबसूरत लुक पाना चाहती हैं तो एम्ब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं. पार्टी के लिए आप हेवी एम्ब्रॉयडरी वाला ब्लाउज चुन सकती हैं जिसे आप प्लेन या लाइट शेड वाली साड़ी के साथ पहनकर रॉयल लुक पा सकती हैं. अगर आप सॉफ्ट लुक चाहती हैं तो हल्की एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं.
ये भी पढ़ें: New Year Party Outfit Ideas: न्यू ईयर ईव पर पहनें परफेक्ट वन पीस ड्रेस, दिखें स्टाइलिश और ग्लैमरस
ये भी पढ़ें: Contrast Blouse Design With Red Saree: लाल साड़ी में पाएं ग्लैमरस लुक, इन ब्लाउज डिजाइन से दिखें स्टाइलिश और आकर्षक
