Blouse Back Designs: जब बात साड़ी और लहंगे की होती है, तो सबसे पहले नजर ब्लाउज पर ही जाती है. कई बार खूबसूरत साड़ी भी सही ब्लाउज के बिना फीकी लगने लगती है. खासकर ब्लाउज का बैक डिजाइन ऐसा होना चाहिए, जो पीछे से देखने पर सबका ध्यान खींच ले. यही वजह है कि आजकल महिलाएं नए, स्टाइलिश और डिजाइनर ब्लाउज बैक डिजाइन्स की तलाश में रहती हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सिंपल से लेकर डिजाइनर तक के ब्लाउज बैक डिजाइन्स का कलेक्शन, जिन्हें देखकर हर नजर बस इन्हीं डिजाइन्स पर ठहर जाएगी.
स्ट्रेट कट ब्लाउज | Straight Cut Blouse
स्ट्रेट कट ब्लाउज सबसे सिंपल और क्लासिक डिजाइन है. इसे पहनना बहुत आसान होता है और हर साड़ी के साथ अच्छा लगता है. अगर आप सिंपल और क्लासिक लुक चाहते हैं तो आप इस तरह के स्ट्रेट कट वाले ब्लाउज जरूर ट्राय करें. यह ब्लाउज डेली वियर के लिए परफेक्ट है.
कट-आउट ब्लाउज | Cut-Out Blouse
कट-आउट ब्लाउज थोड़े हटके और स्टाइलिश दिखते हैं. अगर आप पार्टी लुक चाहते हैं तो आप इस तरह के कट-आउट वाले ब्लाउज ट्राय करें. यह ब्लाउज देखने में मॉडर्न और आकर्षक लगता है.
लेस वर्क ब्लाउज | Lace Work Blouse
लेस ब्लाउज नाजुक और बहुत सुंदर होता है. इसमें बैक पर नेट या लेस का काम होता है, जो लुक को हल्का और स्टाइलिश बनाता है. अगर आप नाजुक और फैमिनिन लुक चाहते हैं तो आप इस तरह के लेस वर्क वाले ब्लाउज चुन सकती हैं. यह ब्लाउज शादी या फेस्टिवल में सबकी नजरें खींच लेता है.
स्ट्रैप्स बैक ब्लाउज | Straps Back Blouse
स्ट्रैप्स ब्लाउज बहुत ट्रेंडी और मॉडर्न डिजाइन है. इसमें पतली या मोटी स्ट्रैप्स होती हैं, जो पीछे से अलग अंदाज देती हैं. अगर आप ट्रेंडी और मॉडर्न लुक चाहती हैं तो इस तरह के स्ट्रैप्स वाले ब्लाउज ट्राय करें. यह डिजाइन गर्मियों में भी पहनने में आरामदायक रहता है और लुक बहुत न्यू लगता है.
टी-बैक या क्रॉस बैक ब्लाउज | T-Back / Cross Back Blouse
टी-बैक या क्रॉस बैक ब्लाउज थोड़े बोल्ड और मॉडर्न डिजाइन हैं. पीछे से क्रॉस या टी शेप की स्ट्रैप्स इसे यूनिक बनाती हैं. अगर आप फंकी और बोल्ड लुक चाहती हैं तो ऐसे टी-बैक वाले ब्लाउज ट्राय करें. इसका फिटिंग सही होने पर लुक बहुत आकर्षक लगता है.
हुक और डोरियों वाला ब्लाउज | Hook & Dori Blouse
हुक और डोरियों वाला ब्लाउज पारंपरिक और डिजाइनर दोनों स्टाइल में आता है. इसमें पीछे हुक और डोरियां ब्लाउज को अच्छे से फिट करती हैं. अगर आप ट्रेडिशनल और क्लासी लुक चाहती हैं तो इस तरह के हुक और डोरी वाले ब्लाउज पहनें. यह डिजाइन शादी और पार्टी में बहुत अच्छा लगता है.
कढ़ाई या एम्ब्रॉइडरी ब्लाउज | Embroidery / Hand Work Blouse
कढ़ाई वाला ब्लाउज बहुत खास और आकर्षक होता है. इसके पीछे हाथ की कढ़ाई या एम्ब्रॉइडरी इसे सजाती है. अगर आप शादी या फेस्टिवल लुक चाहती हैं तो कढ़ाई वाले ब्लाउज ट्राय करें. यह ब्लाउज लुक में स्टाइल और एलीगेंस दोनों जोड़ता है और सबकी नजरें इसे देखकर रुक जाती हैं.
