Bizarre News: Indian Army ने बड़ी शानौशौकत के साथ विदा किया 9 साल के मेरु को, ट्रेन में राजसी ठाठ-बाट से किया सफर

Bizarre News: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें देखा जा रहा है कि कैसे सेना से सेवानिवृत्त हुए नौ साल के मेरु को काफी सम्मान के साथ रिटायरमेंट होम भेजा गया.

By Pushpanjali | May 24, 2024 4:32 PM

Bizarre News: काफी कम लोगों को ये पता है कि इंसानों के तरह कुत्तों को भी कई तरह की सरकारी नौकरियां दी जाती हैं. भारतीय सेना में बहादुर सैनिकों के साथ सेना के कुत्ते भी एक अहम भूमिका निभाते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी ज्यादा वायरल हो रही है जिसमें एक कुत्ते को विशेष रूप से ट्रेन के फर्स्ट क्लास कोच में सफर करते देखा जा रहा है. ऐसे में जानें कौन था ये कुत्ता और क्या था उसके बारे में खास.

सेना में शामिल था 9 साल का मेरु

इस वायरल तस्वीर में आप जिस कुत्ते के देख रहे हैं वो दरअसल कोई मामूली कुत्ता नहीं, बल्कि 22 आर्मी डॉग यूनिट का 9 वर्षीय मेरु नामक स्नाइपर डॉग है. मेरु ने अपने रिटायरमेंट के बाद पूरे सम्मान के साथ मेरठ के रिमांड एंड वेटनरी कॉर्प्स से आरवीसी सेंटर में डॉग्स रिटायरमेंट होम तक का सफर तय किया.

Also Read: Bizarre News: 5 करोड़ की लॉटरी जितने के बाद जानिए इस शख्स ने सबसे पहले क्या किया

तस्वीरों को देख भावुक हुए सोशल मीडिया यूजर्स

मेरु की तस्वीरें जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो वह बड़े प्यार से अपने बर्थ पर सोए हुए और काफी शान से कोच में घूमता हुआ नजर आया. यह तस्वीरें सोशल मीडिया यूजर्स को काफी ज्यादा भा गई और लोगों ने इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स के जरिए अपना प्यार व्यक्त किया.

Also Read: Bizarre News: सेल के लिए लिस्टेड है यह खूबसूरत घर, लेकिन कमरे में है कुछ अजीब, आप भी जानें

Also Read: Bizarre News: स्कूटी समेत नाले में गिरी लड़कियां, लोगों ने कहा- कौआ बनी पापा की परियां

Next Article

Exit mobile version