Gita Updesh: वे लोग जिन्हें मिलती है जल्द से जल्द सफलता उनमें होते है ये 3 गुण

गीता उपदेश में बताए गए ये 3 गुण सफलता की असली कुंजी हैं. जिन्हें ये गुण हासिल होते हैं, उन्हें जल्दी सफलता और आत्मिक शांति दोनों मिलती हैं.

By Pratishtha Pawar | September 10, 2025 10:42 AM

 Gita Updesh: हर इंसान अपने जीवन में सफलता पाना चाहता है. कोई मेहनत करता है, कोई बुद्धि का सहारा लेता है और कोई भाग्य पर निर्भर रहता है. लेकिन श्रीमद्भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने सफलता की असली कुंजी को केवल बाहरी साधनों में नहीं बल्कि आंतरिक गुणों में बताया है. ये तीन गुण ऐसे हैं जो व्यक्ति को न सिर्फ सफलता तक पहुंचाते हैं बल्कि उसे मानसिक शांति और आत्मिक संतोष भी दिलाते हैं.

ये 3 आदतें हैं सफलता की कुंजी- जिन्हें सफलता की चाह है उनमें जरूर होनी चाहिए

गीता का उपदेश (Bhagvad Gita Quotes)
श्रीमद्भगवद्गीता में कहा गया है:

मेरा कुछ नहीं है, मुझे कुछ नहीं चाहिए, और मुझे अपने लिए कुछ नहीं करना. ये तीन बातें शीघ्र उद्धार करने वाली हैं. अतः इन्हें व्यवहार में उतार लेना चाहिए.

Gita Updesh: सफल व्यक्ति के तीन गुण

Gita updesh: वे लोग जिन्हें मिलती है जल्द से जल्द सफलता उनमें होते है ये 3 गुण 2
  1. मेरा कुछ नहीं है – अहंकार का त्याग
    जब इंसान यह स्वीकार कर लेता है कि इस संसार में कुछ भी स्थायी रूप से उसका नहीं है, तब उसका मन अहंकार और ईर्ष्या से मुक्त हो जाता है. यह विनम्रता ही उसे आगे बढ़ने और सीखने का अवसर देती है.
  2. मुझे कुछ नहीं चाहिए – लोभ का त्याग
    इच्छाओं का कोई अंत नहीं होता. लेकिन जो व्यक्ति संतोषी होता है और लोभ का त्याग करता है, वही अपने कार्य पर ध्यान केंद्रित कर पाता है. यही संतोष उसे सच्ची स्थिरता और मानसिक शांति देता है, जो सफलता के लिए आवश्यक है.
  3. मुझे अपने लिए कुछ नहीं करना – निःस्वार्थ भाव से कर्म
    केवल अपने लाभ के लिए काम करना सीमित परिणाम देता है, लेकिन जब व्यक्ति समाज और दूसरों के हित में निःस्वार्थ भाव से काम करता है, तब उसका कार्य महान बन जाता है. निःस्वार्थ कर्म ही वास्तविक सफलता और आत्मिक सुख का मार्ग है.

गीता का यह उपदेश बताता है कि सफलता पाने के लिए बाहरी साधन या भाग्य ही पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि सच्ची सफलता के लिए अहंकार, लोभ और स्वार्थ का त्याग कर निःस्वार्थ भाव से कर्म करना आवश्यक है.

यही तीन गुण सफलता की कुंजी हैं, जिन्हें हर उस व्यक्ति के भीतर होना चाहिए जो अपने जीवन में आगे बढ़ना चाहता है.

Also Read: Gita Updesh: पैसों की तंगी से रहते है परेशान- इन लोगों पर नहीं बरसती मां लक्ष्मी की कृपा

Also Read: Gita Updesh: स्वर्ग प्राप्ति का एकमात्र उपाय है सत्य- श्रीमद्भगवद गीता से जानें जीवन का सत्य

Also Read: Gita Updesh: मुक्ति के मार्ग में बाधा बनते हैं ये 6 शत्रु- श्रीमद्भगवद्गीता से जानें कैसे पाएं इन पर विजय

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.