Jaya Kishori Quotes on Love and Relationship: रिश्तों की सच्चाई बताएंगे ये कोट्स, जो गलतफहमियां दूर कर देंगे

जानिए जया किशोरी जी के वो अनमोल विचार जो प्यार, आकर्षण, सम्मान और मजबूत रिश्तों की सच्ची परिभाषा बताते हैं.

By Pratishtha Pawar | January 11, 2026 10:41 AM

Jaya Kishori Quotes on Love and Relationship: आज के डिजिटल और फास्ट लाइफस्टाइल के दौर में रिश्ते बहुत जल्दी बनते हैं और उतनी ही जल्दी टूट भी जाते हैं. ब्रेकअप, इमोशनल ट्रॉमा और गलत फैसलों की वजह से युवा मानसिक तनाव से गुजरते हैं. ऐसे समय में प्रसिद्ध आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी जी के रिश्तों पर दिए गए विचार युवाओं के लिए आईने की तरह हैं. वे साफ शब्दों में कहती हैं कि प्यार सिर्फ आकर्षण नहीं, बल्कि समझ, सम्मान और जिम्मेदारी का नाम है.

Jaya Kishori Quotes on Love and Relationship: जया किशोरी जी के अनमोल विचार प्यार और रिलेशनशिप पर

Jaya kishori quotes on love and relationship: जया किशोरी जी के अनमोल विचार प्यार और रिलेशनशिप पर

1. जल्दबाज़ी में रिश्ते मत बनाइए, क्योंकि हार्मोन और आकर्षण हमें बिना समझे बड़े फैसले करवा देते हैं.

2. आकर्षण अंधा होता है, लेकिन प्रेम खुली आंखों से किया गया समझदार चुनाव होता है.

3. सच्ची समझ और इंसान का असली स्वभाव समय के साथ ही सामने आता है.

4. झगड़े में प्यार कम हो सकता है, लेकिन सम्मान कभी कम नहीं होना चाहिए; जहां सम्मान न हो, वहां रिश्ता नहीं होना चाहिए.

5. अपने जीवन की समस्याओं को खुद सुलझाना सीखिए, पार्टनर को अपना इलाज मत बनाइए.

6. समझ और सम्मान ही मजबूत और टिकाऊ रिश्तों की असली नींव हैं.

7. सच्ची समझ शब्दों में नहीं, बल्कि व्यवहार और कर्मों में दिखाई देती है.

8. एक-दूसरे के फैसलों, सीमाओं और प्राथमिकताओं का सम्मान करना बेहद ज़रूरी है.

9. अक्सर रिश्तों में टॉक्सिक संकेत शुरुआत से ही होते हैं, लेकिन प्यार की नशे में हम उन्हें नजरअंदाज कर देते हैं.

10. भावनाओं से बड़ा होना चाहिए आत्मसम्मान; जहां इज्जत न मिले, वहां से चले जाना ही सही है.

11. प्यार के नाम पर अपने सिद्धांतों और आत्मसम्मान से समझौता नहीं करना चाहिए.

12. रिश्ते फिल्मों जैसे आसान नहीं होते, उनमें जिम्मेदारियां, तनाव और त्याग भी शामिल होता है.

13. सही जीवनसाथी वह नहीं जो परफेक्ट हो, बल्कि वह जो आपके मूल्यों और जीवन लक्ष्यों से मेल खाता हो.

14. जिस इंसान के संस्कार आप अपने बच्चों में देखना चाहते हैं, वही शादी के लिए सही साथी है.

इन कोट्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये भावनाओं के बहाव में नहीं, बल्कि हकीकत की ज़मीन पर खड़े होकर रिश्तों की सच्चाई बताते हैं. जया किशोरी जी युवाओं को सिखाती हैं कि सच्चा प्यार खुद को खो देना नहीं, बल्कि खुद को मजबूत बनाकर सही इंसान को चुनना है.

Also Read: Jaya Kishori Quotes on Love: प्रेम को समझने और सही तरह से निभाने के लिए पढें जया किशोरी के विचार

Also Read: Gautam Buddha Quotes in Hindi: गौतम बुद्ध के 30 विचार जो दुख, क्रोध और चिंता से दिलाएंगे मुक्ति