Best Heels to Wear with Saree: साड़ी के साथ कौन-सी हील्स पहनें? जानें 7 बेस्ट ऑप्शन जो देंगे आपको रॉयल लुक
Best Heels to Wear with Saree: साड़ी के साथ परफेक्ट लुक के लिए जानें 7 खूबसूरत हील्स डिजाइन, जो हर मौके पर आपको दें स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक.
Best Heels to Wear with Saree: हर मौके पर साड़ी को और स्टाइलिश बनाने के लिए सिर्फ सही ब्लाउज या ज्वेलरी ही नहीं, बल्कि फुटवियर भी important होता है. अगर आप सही हील्स का चुनाव करें, तो आपकी साड़ी का लुक और ज्यादा निखरकर सामने आता है. खासकर शादी, पार्टी या फेस्टिव सीजन में हील्स आपके ट्रेडिशनल आउटफिट को मॉडर्न टच देती हैं. तो आइए जानते हैं साड़ी के साथ कौन-सी हील्स पहनकर आप पा सकती हैं गॉर्जियस और एलीगेंट लुक.
Best Heels to Wear with Saree: साड़ी के साथ पहनने के लिए 7 बेस्ट हील्स डिजाइन
1. वेज हील्स (Wedge Heels)
अगर आप कम्फर्ट और स्टाइल का कॉम्बिनेशन चाहती हैं, तो वेज हील्स परफेक्ट हैं. ये पैरों को अच्छा सपोर्ट देती हैं और लंबे समय तक पहनने पर भी थकान महसूस नहीं होती. पार्टी और डेली वेयर दोनों के लिए बेस्ट ऑप्शन.
2. किटन हील्स (Kitten Heels)
बहुत ऊंची हील्स पसंद न करने वाली महिलाओं के लिए किटन हील्स बेस्ट हैं. ये हल्की और स्टाइलिश होती हैं, जो साड़ी को एलिगेंट टच देती हैं. ऑफिस पार्टी या छोटे गेट-टुगेदर के लिए किटन हील्स एकदम परफेक्ट चॉइस हैं.
3. ब्लॉक हील्स (Block Heels)
ब्लॉक हील्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं. ये न सिर्फ स्टाइलिश होती हैं बल्कि बैलेंस बनाए रखने में भी मदद करती हैं. अगर आप शादी या रिसेप्शन में साड़ी पहन रही हैं तो ब्लॉक हील्स आपके पूरे लुक को ग्रेसफुल बना देंगी.
4. प्लैटफॉर्म हील्स (Platform Heels)
प्लैटफॉर्म हील्स उन लोगों के लिए शानदार ऑप्शन हैं जो हाई हील्स पसंद करते हैं. इनसे हाइट भी मिलती है और ये पैरों पर ज्यादा प्रेशर नहीं डालतीं. हेवी साड़ियों जैसे बनारसी या कांजीवरम के साथ ये हील्स खूब जचती हैं.
5. पीप-टो हील्स (Peep-Toe Heels)
फैशन और मॉडर्निटी का टच चाहने वालों के लिए पीप-टो हील्स एक बढ़िया ऑप्शन हैं. ये आपकी साड़ी को वेस्टर्न-ट्रेडिशनल लुक देती हैं. खासकर पार्टी या नाइट फंक्शन के लिए पीप-टो हील्स परफेक्ट रहती हैं.
6. एम्बेलिश्ड हील्स (Embellished Heels)
साड़ी का लुक तब और भी खास बनता है जब आपके फुटवियर में भी थोड़ा सा शिमर और सजावट हो. एम्बेलिश्ड हील्स स्टोन, बीड्स या सिक्वेंस से सजी होती हैं, जो शादी और फेस्टिव मौकों पर आपके लुक को रॉयल टच देती हैं.
7. मेटैलिक हील्स (Metallic Heels)
सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली गोल्डन और सिल्वर टोन वाली मेटैलिक हील्स हमेशा ट्रेंड में रहती हैं. ये लगभग हर रंग की साड़ी के साथ मैच हो जाती हैं और आपको देती हैं एक क्लासी और शाइनी अपील. फंक्शन या फेस्टिव लुक के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
साड़ी पहनते समय हील्स को पेयर करना सिर्फ फैशन के लिए नहीं बल्कि आपके कम्फर्ट और ओवरऑल लुक के लिए भी जरूरी है. वेज से लेकर मेटैलिक हील्स तक, हर डिजाइन का अपना अलग चार्म है. तो अगली बार जब भी साड़ी पहनें, इन खूबसूरत हील्स में से किसी एक को चुनें और पाएं स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट लुक.
