Best Combination With Rice: जीरा राइस के साथ खाएं ये 5 सब्जियां, हर निवाले में भर देगा स्वाद का जादू

Best Combination With Rice: चावल भारतीय थाली का अहम हिस्सा है, लेकिन जब इसके साथ सही सब्जी मिल जाए, तो स्वाद का अनुभव और भी खास हो जाता है. ऐसे में अगर आपको भी चावल खाना पसंद है, तो आज हम बताएंगे कि कौन-कौन सी सब्जियां सादा चावल या जीरा राइस के साथ लाजवाब लगती हैं.

By Priya Gupta | June 14, 2025 12:57 PM

Best Combination With Rice: भारतीय रसोई में चावल एक व्यंजन है जो लगभग हर घर में बनता है, लेकिन अगर इसके साथ सही सब्जी न हो तो इसके स्वाद का मजा अधूरा रह जाता है. बहुत से लोग ऐसे है जिसे रोटी से ज्यादा चावल खाना अच्छा लगता है. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं कि चावल के साथ कौन-कौन सी सब्जियां खाकर आपको मिलेगा असली स्वाद का मजा. तो आइए जानते हैं ऐसी कुछ स्वादिष्ट सब्जियों के बारे में जिसे जीरा राइस के साथ खाकर बन जाएगा आपका दिन खास. 

पनीर दो प्याजा (Paneer Do Pyaza With Rice)

Paneer do pyaza (ai image)

पनीर दो प्याजा एक मसालेदार स्वादिष्ट डिश है जिसमें प्याज दो तरह से इस्तेमाल होता है. पनीर की ये ग्रेवी वाली सब्जी चावल या जीरा राइस के साथ बेहद लाजवाब लगती है. 

राजमा की सब्जी (Rajma With Rice)

Rajma (ai image)

अब बात हो रही है चावल के साथ सब्जी खाने कि तो सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सब्जियों में एक है राजमा. राजमा-चावल ऐसा क्लासिक कॉम्बिनेशन है जिसे हर लोग बहुत पसंद करते हैं. साथ ही इसे लोग चावल के साथ बड़े चाव से खाते हैं. 

भिंडी मसाला की सब्जी (Bhindi Masala With Rice)

Bhindi masala (ai image)

चावल के साथ तली हुई भिंडी या भिंडी मसाला बहुत ही शानदार लगती हैं. बच्चों से लेकर बड़े सभी को भिंडी मसाला जरूर पसंद आएगा. 

यह भी पढ़ें: Sabudana Dosa: क्रंची के साथ हेल्दी भी, घर पर बनाएं मिनटों में साबूदाना डोसा 

मिक्स वेज की सब्जी (Mix Veg With Rice)

Mix veg (ai image)

गाजर, शिमला मिर्च, गोभी, मटर और बीन्स से बनी मिक्स वेज जब मसालेदार ग्रेवी में बनाई जाती है, तो चावल के साथ इसका स्वाद दोगुना हो जाता है. 

मशरूम मसाला (Mushroom Masala With Rice)

Mushroom masala (ai image)

अगर आप चावल के साथ कुछ हटके रेस्टोरेंट जैसा खाना चाहते हैं, तो मशरूम मसाला एक परफेक्ट जोड़ी है. इसकी मलाईदार ग्रेवी में मसालों का तड़का और सॉफ्ट मशरूम चावल के हर बाइट में स्वाद से भरपूर लगता है.  

यह भी पढ़ें: Cake Recipe: बर्थडे हो या पार्टी, बिना झंझट के कुकर में बनाएं सॉफ्ट और फूला-फूला चॉकलेट केक