Bengali Baby Names: प्राणों से प्यारी बेटी के लिए नाम खोजने में अब नहीं होगी परेशानी, यहां मिलेंगे एक से एक ऑप्शन

Bengali Baby Names: अगर आप अपनी बेटी के लिए एक नाम की तलाश कर रहे हैं तो इस लिस्ट में से उसके लिए एक बेहद ही खूबसूरत और मनमोहक नाम चुन सकते हैं. ये सभी नाम आपकी बेटी को एक अलग पहचान दिलाएंगे.

By Saurabh Poddar | May 11, 2025 7:35 PM

Bengali Baby Names: किसी भी घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्च की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. घर पर जब एक बेटी का जन्म होता है तो पूरे परिवार पर कई तरह की जिम्मेदारियां आ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी है इस बच्ची के लिए एक नाम का चुनाव करने की. आज की यह आर्टिकल उन पैरेंट्स के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी बेटी के लिए नामों की लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. आप इस लिस्ट में से अपनी प्राणों से प्यारी बेटी के लिए कोई सा भी एक नाम चुन सकते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर और साथ ही इन नामों के अर्थ भी जानते हैं.

आपकी बेटी के लिए प्यारे बंगाली नाम

  • मिशिता: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी, मधुर व्यक्ति, एक मधुर व्यक्ति या फिर अच्छा स्वभाव.
  • आरवी: इस नाम का अर्थ होता है शांति, सौहार्द और सौहार्द की स्थिति.
  • आंशी: इस नाम का अर्थ होता है ईश्वर का उपहार या फिर जो स्वयं ईश्वर का उपहार है.
  • आश्रिता: इस नाम का अर्थ होता है कोई जो शरण देता है, देवी लक्ष्मी या फिर जो निस्वार्थ है.
  • आरिन: इस नाम का अर्थ होता है आनंद से भरपूर या फिर जिसके पास पर्वतीय शक्ति है.
  • ग्रहती: इस नाम का अर्थ होता है देवी लक्ष्मी.
  • जेमिशा: इस नाम का अर्थ होता है रात की रानी.
  • नयनी: इस नाम का अर्थ होता है सागर जो चरम सौंदर्य देता है.
  • मोनिका: इस नाम का अर्थ होता है चुप्पी.
  • आरुषा: इस नाम का अर्थ होता है सुबह के सूरज की पहली किरणें, सुबह के सूरज की पहली किरणें जो जीवन देती हैं.
  • ओइशिका: इस नाम का अर्थ होता है एक महान उपलब्धि प्राप्त करने वाला.
  • तुषिता: इस नाम का अर्थ होता है शांति, खुशी, संतुष्ट, तृप्त या पूर्ण.
  • जिनिया: इस नाम का अर्थ होता है एक फूल.
  • आरात्रिका: इस नाम का अर्थ होता है तुलसी के पौधे के नीचे संध्या दीप, यह नाम उस दीपक का दूसरा नाम है जिसे तुलसी के पौधे की पूजा करने के लिए उसके नीचे रखा जाता है.
  • आर्ची: इस नाम का अर्थ होता है प्रकाश की किरण.

ये भी पढ़ें: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: सुख-समृद्धि से भरा रहेगा जीवन, अपनी राजकुमारी के लिए यहां से चुनें मां पार्वती से प्रेरित नाम

ये भी पढ़ें: Baby Names: आपकी परियों सी बेटी के लिए ये हैं सबसे पॉपुलर और खूबसूरत नाम, डालें लिस्ट पर एक नजर