Bel Mehndi Designs: हाथों पर बेल की तरह लिपटती ये खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, हर फंक्शन के लिए परफेक्ट

Bel Mehndi Designs: यहां देखें हाथों पर बेल की तरह लिपटने वाली खूबसूरत और ट्रेंडिंग मेहंदी डिजाइन्स, हर फंक्शन और शादी के लिए परफेक्ट.

By Shubhra Laxmi | December 4, 2025 10:45 AM

Bel Mehndi Design: बेल मेहंदी डिजाइन्स अब हर फेस्टिवल और शादी के सीजन में लड़कियों की पहली पसंद बनती जा रही हैं. यह डिजाइन न सिर्फ हाथों और की खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि देखने में भी बहुत आकर्षक लगती है. बेल के पैटर्न्स में फूल, पत्तियां और स्टाइलिश लाइन्स शामिल होती हैं, जो क्लासिक और मॉडर्न लुक का बेहतरीन कॉम्बिनेशन देती हैं. छोटे और बड़े दोनों तरह के स्पेस के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है. इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेटेस्ट और ट्रेंडिंग बेल मेहंदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप जरूर ट्राय करें.

Bel Mehndi Designs

क्लासिक बेल डिजाइन | Classic Bel Mehndi Design

Classic bel mehndi design

क्लासिक बेल मेहंदी डिजाइन में हाथों पर बेल की तरह लिपटे हुए पतले और लंबे पैटर्न्स बनते हैं. यह डिजाइन साधारण होते हुए भी बहुत सुंदर और एलीगेंट दिखती है. छोटे और बड़े दोनों हाथों के लिए परफेक्ट है. इसे हर फंक्शन और शादी में आसानी से लगाया जा सकता है.

फ्लोरल बेल डिजाइन | Floral Bel Mehndi Design

Floral bel mehndi design

फ्लोरल बेल डिजाइन में बेल के साथ छोटे-छोटे फूल और पत्तियों को जोड़कर खूबसूरत पैटर्न तैयार किया जाता है. यह डिजाइन हाथों को नेचुरल और फ्रेश लुक देती है. शादी और त्योहार दोनों में इसे आसानी से ट्राय किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Backside Mehndi Design: हाथों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ट्राय करें ये लेटेस्ट और स्टाइलिश बैक साइड मेहंदी डिजाइंस

ये भी पढ़ें: Bridal Leg Mehndi Designs: शादी के दिन अपने पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनाएं ये स्टाइलिश और ट्रेंडिंग डिजाइंस

ज्योमेट्रिक बेल डिजाइन | Geometric Bel Mehndi Design

ज्योमेट्रिक बेल डिजाइन में बेल के साथ लाइन और शेप का इस्तेमाल किया जाता है. यह डिजाइन मॉडर्न और स्टाइलिश दिखती है. सिंपल ज्योमेट्रिक पैटर्न भी हाथों को आकर्षक बनाते हैं. इसे उन लड़कियों के लिए परफेक्ट कहा जा सकता है जो यूनिक लुक पसंद करती हैं.

सिंपल बेल डिजाइन | Simple Bel Mehndi Design

Simple bel mehndi design

सिंपल बेल मेहंदी डिजाइन हल्का और आसान होता है, जिसमें छोटे पैटर्न और क्लासिक बेल स्ट्रोक्स बनते हैं. यह डिजाइन डेली के फंक्शन और हल्की पार्टियों के लिए भी परफेक्ट है. ये पैटर्न हाथों को सुंदर और नेचुरल लुक देती है.

हेवी बेल डिजाइन | Heavy Bel Mehndi Design

Heavy bel mehndi design

हेवी बेल डिजाइन में बेल पैटर्न के साथ छोटे-छोटे डिटेल्स और लाइन्स जोड़ी जाती हैं. यह डिजाइन शादी और बड़े फंक्शन के लिए सबसे बेस्ट है. हाथों को स्टाइलिश और आकर्षक लुक देने के साथ-साथ यह पूरी मेहंदी को शानदार बनाती है.

ये भी पढ़ें: Bridal Mehndi Designs: दुल्हन के हाथों की रौनक बढ़ाने वाले खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन

ये भी पढ़ें: Engagement Mehndi Designs: रिंग सेरेमनी में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं, ट्राय करें ये लेटेस्ट और यूनिक मेहंदी डिजाइन्स

ये भी पढ़ें: Minimal Mehndi Designs: ट्रेंड में छाए ये सिंपल, स्लिक और बेहद एलीगेंट मिनिमल मेहंदी पैटर्न – हर मौके के लिए परफेक्ट