Beauty Tips: कोहनी और घुटनों का कालापन होगा छूमंतर – ये 3 नुस्खे है बड़े काम के
Beauty Tips: घुटनों और कोहनियों का कालापन अब होगा छूमंतर! जानें नींबू, शहद और नारियल तेल से बने आसान घरेलू नुस्खे.
Beauty Tips: सुंदर और ग्लोइंग त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लेकिन अक्सर घुटनों और कोहनियों पर जमी गंदगी और कालापन हमारी खूबसूरती पर दाग लगा देता है. यह हिस्सा ज़्यादातर समय ड्राई रहता है और धूल-मिट्टी के संपर्क में आने से काला पड़ने लगता है. मार्केट में कई तरह की क्रीम और लोशन मौजूद हैं, लेकिन घरेलू नुस्खे इनसे कहीं ज्यादा असरदार साबित होते हैं. आज हम आपको बताएंगे 3 ऐसे आसान और कारगर ब्यूटी टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप घुटनों और कोहनियों का कालापन चुटकियों में दूर कर सकती हैं.
Beauty Tips: कोहनी और घुटनों पर जमा मैल होगा चुटकियों में गायब (Remove Darkness from Knee and Elbow)
1. नींबू का रस और बेकिंग सोडा
- एक चम्मच बेकिंग सोडा में आधा नींबू निचोड़ लें.
- इस मिश्रण को घुटनों और कोहनियों पर अच्छे से रगड़ें.
- 5 मिनट तक मसाज करने के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
हफ्ते में 2-3 बार इस उपाय को करने से कालापन कम होने लगेगा और त्वचा साफ दिखने लगेगी.
नींबू में मौजूद प्राकृतिक ब्लीचिंग प्रॉपर्टीज त्वचा की गहराई से सफाई करती हैं, जबकि बेकिंग सोडा डेड स्किन को हटाने में मदद करता है.
Also Read: Coconut Benefits: खाली पेट नारियल खाने से शरीर को मिलते है कई फायदे
2. नींबू और शहद
- आधे नींबू का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं.
- इस मिश्रण को घुटनों और कोहनियों पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें.
- 10 मिनट तक छोड़कर पानी से धो लें.
यह उपाय त्वचा की रूखाई और कालापन दोनों को दूर करता है.
नींबू जहां त्वचा को साफ करता है वहीं शहद उसे मॉइस्चराइज करके नरम और ग्लोइंग बनाता है.
Also Read: 3 Easy Ways to Preserve Aloe vera Gel: इन तरीकों से करें ऐलोवेरा को स्टोर हफ्तों तक रहेगा फ्रेश
3. नारियल तेल और चीनी
- दो चम्मच नारियल तेल में एक चम्मच चीनी मिलाएं.
- इस मिश्रण से घुटनों और कोहनियों पर 5 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़ें.
- इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.
हफ्ते में 2-3 बार इसे करने से स्किन स्मूथ और चमकदार बनेगी.
नारियल तेल स्किन को गहराई से पोषण देता है, वहीं चीनी एक नेचुरल स्क्रब की तरह काम करती है और डेड स्किन हटाती है.
अगर आप घुटनों और कोहनियों के कालापन से परेशान हैं, तो इन घरेलू नुस्खों को जरूर अपनाएं. नियमित रूप से इन टिप्स का इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा साफ, मुलायम और खूबसूरत दिखेगी. इन आसान ब्यूटी टिप्स को अपनी स्किनकेयर रूटीन में शामिल कर लें और पाएं बेदाग स्किन.
Also Read: Hair Care Tips: बदबूदार अंडे के बिना भी हो सकते हैं बाल सिल्की और शाइनी
Also Read: Saffron Ice Cube: चेहरे पर ट्राई करें केसर आइस क्यूब्स और हफ्ते भर में पाएं दमकती त्वचा
