Beauty Tips: झुर्रियां अब नहीं छीन पाएंगी चेहरे की खूबसूरती, 30 की उम्र के बाद इन चीजों का करें रेगुलर इस्तेमाल
Beauty Tips: अगर आपकी उम्र 30 के आसपास है या फिर आपने इस उम्र को अभी ही पार किया है तो आज की यह आर्टिकल आपके लिए है. आज हम आपको 30 की उम्र के बाद इस्तेमाल किये जाने वाली कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से आपको चेहरे पर आने वाली झुर्रियों से बचे रहने में काफी मदद मिलेगी.
Beauty Tips: 30 की उम्र के बाद चेहरे पर जो एक सबसे बड़ी प्रॉब्लम दिखती है वह रिंकल्स की प्रॉब्लम होती है. जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे-वैसे चेहरे पर झुर्रियां और फाइन लाइन्स का दिखना शुरू हो जाता है. यह एक नेचुरल प्रोसेस हैं लेकिन अगर इन्हें रोका न जाए तो इससे पूरे चेहरे की खूबसूरती छिन जाती है. आज की यह आर्टिकल उन लोगों के लिए काफी काम की होने वाली है जिनकी उम्र 30 के करीब है या फिर वे 30 की उम्र को अभी ही पार किया है. आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका इस्तेमाल आपको 30 की उम्र के बाद चेहरे पर करना शुरू कर देना चाहिए. जब आप इन चीजों का इस्तेमाल रेगुलर बेसिस पर करते हैं तो आपके चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती और साथ ही आपकी खूबसूरती लंबे समय तक बरकरार भी रहती है. तो चलिए इन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं.
एलोवेरा जेल से मसाज
अगर आप अपने चेहरे से झुर्रियों को दूर रखकर उसे लंबे समय तक जवान और खूबसूरत बनये रखना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए. हर सुबह बिना भूले अपने चेहरे की एलोवेरा जेल से मसाज करना शुरू कर दें. जब आप ऐसा करना शुरू करते हैं तो कुछ ही महीनों में आपको फर्क आपको अपने चेहरे पर साफ दिखने लगता है.
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: भूलकर भी 35 की उम्र के बाद अपने चेहरे पर न लगाएं ये चीजें, छिन जाती है खूबसूरती उड़ जाता है निखार
यह भी पढ़ें: Skincare Tips: सोते-सोते स्किन को बनाएं यंग एंड हेल्दी, जानें परफेक्ट नाइट स्किनकेयर रूटीन
डाइट में शामिल करें ये विटामिन्स
एक्सपर्ट्स की अगर मानें तो डाइट से भी आप अपने चेहरे पर आने वाली झुर्रियों को रोक सकते हैं. इसके लिए आपको अपने डाइट में उन चीजों को शामिल करना होगा जिनमें विटामिन सी और ई भरपूर मात्रा में पायी जाती हों.
नींद को करें पूरा
अगर आप अपनी स्किन को यंग और फ्रेश बनाये रखना चाहते हैं तो आपको इस बात का भी खास ख्याल रखना चाहिए कि आप पर्याप्त मात्रा में नींद लें. एक्सपर्ट्स के अनुसार जब आप 7 से 8 घंटे की नींद लेते है तो आपकी स्किन को रिलैक्स और रिपेयर होने का समय मिल जाता है.
स्ट्रेस से पाएं छुटकारा
चेहरे पर झुर्रियों के आने के पीछे एक मुख्य कारण स्ट्रेस भी होता है. अगर आप ज्यादा स्ट्रेस लेंगे तो इसका असर आपके चेहरे पर झुर्रियों के तौर पर दिखना शुरू हो जाएगा. झुर्रियों से बचने के लिए यह काफी जरूरी हो जाता है कि आप अपने स्ट्रेस लेवल्स को कंट्रोल में करके रखें.
घर से बाहर निकलते समय सनस्क्रीन का इस्तेमाल
चेहरे पर समय से पहले झुर्रियां आने के पीछे एक सबसे मुख्य कारण है सूर्य की हानिकारक किरणें. अगर आप चाहते हैं कि आपके चेहरे पर झुर्रियां न आए तो ऐसे में 30 की उम्र के बाद कम से कम घर से निकलने से पहले सनस्क्रीन का इस्तेमाल जरूर करें.
