Wedding Decoration Ideas: शादी के मौके पर घर को खूबसूरती से सजाएं, इन डेकोरेशन आइडियाज को करें ट्राई
Wedding Decoration Ideas: आपके घर में भी शादी होने वाली है और आप भी घर को खूबसूरती से सजाना चाहते हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज.
Wedding Decoration Ideas: घर में शादी होने वाली है इस बात का पता चलते ही पूरे परिवार में खुशी का माहौल छा जाता है. घर के सदस्यों में उत्साह और उमंग देखने को मिलता है. हर कोई शादी के दिन का बेसब्री से इंतजार करता है. शादी के कुछ दिन पहले से ही कई तरह की तैयारियां शुरू हो जाती है. सबके साथ बातें और हंसी-मजाक करते हुए तैयारी करने का मजा ही कुछ और होता है. शादी वाले घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में जरूरी है कि घर को अच्छे से सजाया जाए जिसे देखकर मेहमान भी इंप्रेस हो जाएं. आप भी शादी के लिए घर सजाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की मदद ले सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ डेकोरेशन आइडियाज.
घर के एंट्रेंस की सजावट कैसे करें?
घर का एंट्रेंस किसी भी शादी की सजावट का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होता है. इसी जगह से मेहमान घर के अंदर आते हैं और यहां पर उनकी नजर पहले पड़ती है. एंट्रेंस को आकर्षक बनाने के लिए आप फूल माला और रंग-बिरंगे कपड़े से सजावट कर सकते हैं.
लिविंग रूम को कैसे डेकोरेट करें?
शादी वाले घर में मेहमानों का आना-जाना लगा रहता है. मेहमान सबसे पहले लिविंग रूम में आते हैं. इसलिए इस रूम की सजावट पर ध्यान देना जरूरी है. लिविंग रूम को खूबसूरत बनाने के लिए आप सोफे और कुर्सियों पर रंग-बिरंगे कुशन और कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके साथ आप फूल से रूम को सजा सकते हैं.
फंक्शन वाली जगह की सजावट कैसे करें?
शादी में कई तरह के फंक्शन होते हैं जैसे हल्दी और मेहंदी. इन फंक्शन की सजावट आप थीम के हिसाब से कर सकते हैं. आप हल्दी के लिए पीले रंग की थीम के हिसाब से सजावट करें. मेहंदी फंक्शन के लिए आप हरे रंग के थीम को ट्राई कर सकते हैं.
फोटो बूथ को कैसे डेकोरेट करें?
फंक्शन को यादगार बनाने के लिए आप घर के एक कोने में फोटो बूथ को तैयार कर सकते हैं जहां पर शादी में शामिल होने आए लोग शानदार फोटो क्लिक कर पाएं. फोटो बूथ को आप लाइट और फूलों से सजा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Jewellery Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में लुक को बनाएं परफेक्ट, इन ज्वेलरी आइडियाज को करें ट्राई
