Banana Cake: पके केले से बनाएं स्पंजी केक, झटपट करें तैयार ये आसान रेसिपी
Banana Cake: अगर आप भी केले से कोई डिश बनाने की सोच रहे हैं तो आप बनाना केक यानी केले से केक को बना सकते हैं. इसका सेवन आप कॉफी या चाय के साथ करें. इसको बनाने के लिए आप इस रेसिपी को फॉलो करें.
Banana Cake:अगर आपका भी कुछ मीठा खाने का मन है तो आप घर पर बना केक एक अच्छा ऑप्शन है. कई तरह के फ्लेवर का केक आपने जरूर ट्राई किया होगा पर क्या आप ने बनाना केक यानी केले से बने केक का स्वाद चखा है? ये सॉफ्ट और स्पंजी केक हर किसी को पसंद आता है. तो आइए जानते हैं बनाना केक की रेसिपी.
केले का केक बनाने के लिए सामग्री
- पके केले- 3
- मैदा- 1.5 कप
- चीनी- एक कप
- बेकिंग पाउडर- 1छोटा चम्मच
- बेकिंग सोडा- आधा छोटा चम्मच
- तेल या मक्खन- आधा कप
- वनीला एसेंस- 1 छोटा चम्मच
- नमक- चुटकीभर
- काजू- 2 चम्मच बारीक कटा हुआ
- किशमिश- 2 चम्मच
- अखरोट- टुकड़ों में 2 चम्मच
यह भी पढ़ें- Sooji Corn Balls: शाम को बच्चों को दें क्रिस्पी सूजी कॉर्न बॉल्स का टेस्टी सरप्राइज
केले का केक बनाने की विधि ( Banana Cake Recipe)
- केले का केक या बनाना केक बनाने के लिए आप पके केले का इस्तेमाल करें. पके केले को आप मैश कर लें. अच्छे से मैश किए हुए केले में आप चीनी और तेल को डाल दें. इसे अच्छे से फेट लें जब तक ये थोड़ा हल्का न हो जाए.
- अब एक बाउल में मैदा को छान लें. इसमें आप बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर को मिक्स कर दें. इसे अच्छे से मिक्स करें. अब मैदा में आप केले का मिश्रण भी डाल दें. आप इसे अच्छे से मिक्स करें और वनीला एसेंस को भी डालें.
- अब एक केक टिन को तैयार करें और इसके बेस और किनारों में तेल से ग्रीस करें. केक के बैटर को इसमें डाल दें और इसे 10 मिनट पहले से प्री हीट ओवन में 180 डिग्री सेल्सियस में 35-40 मिनट तक बेक करें. अगर आप कड़ाही में इसे बना रहे है तो इसे कड़ाही में एक स्टेंड पर रखें और इसे ढककर पकाएं 40-45 मिनट तक. जब ये पक जाए तो आप इसे निकाल लें और ठंडा होने के बाद इसे निकाल लें. तैयार है आपका टेस्टी बनाना केक.
यह भी पढ़ें- Chilla Recipe: सुबह के नाश्ते की परफेक्ट शुरुआत, तैयार करें हेल्दी मिक्सड दाल चीला
यह भी पढ़ें- Sprouts Dosa Recipe: सुबह नाश्ते में अंकुरित मूंग से बनाएं टेस्टी डोसा, टिफिन के लिए परफेक्ट
