Arbi Plant Gardening Tips: गार्डन को हरा-भरा बनाएं, गमले में उगाएं अरबी का पौधा

Arbi Plant Gardening Tips: अरबी की स्वादिष्ट सब्जी का स्वाद आपने जरूर चखा होगा. इसके पत्तों से भी कई चीजों को बनाया जाता है. आप घर पर आसानी से अरबी का पौधा उगा सकते हैं.

By Sweta Vaidya | September 25, 2025 4:28 PM

Arbi Plant Gardening Tips: घर में उगाई गई सब्जियों और पौधों का इस्तेमाल करने से अलग तरह की खुशी मिलती है. आजकल लोग घर के छोटे जगह में भी पौधों को जरूर लगाते हैं. ये पौधे और फूल घर की शोभा बढ़ाने का काम करते हैं. अरबी का पौधा ऐसा है जिसकी सब्जी बहुत ही स्वादिष्ट होती है और इसके पत्तों से भी कई तरह की चीजों को बनाया जाता है. इस पौधे की खास बात है कि आप इसे आसानी से घर में उगा सकते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं अरबी के पौधे को घर में लगाने के टिप्स. 

सही कंटेनर का चुनाव करें 

अगर आप घर पर अरबी का पौधा लगाने की सोच रहे हैं तो सही गमले का इस्तेमाल करना जरूरी है. अरबी के पौधे के लिए चौड़े और गहरे पॉट का इस्तेमाल करें. 

यह भी पढ़ें: Harsingar Gardening Tips: सुंदर फूलों और खुशबू से भर जाएगा गार्डन, आसानी से लगाएं हरसिंगार का पौधा

सही मिट्टी का करें इस्तेमाल 

गमले में उपजाऊ मिट्टी का इस्तेमाल करें. मिट्टी में आप गोबर के खाद को भी मिक्स कर दें. जिस गमले में आप इसे लगा रहे हैं उसमें छेद को जरूर चेक कर लें जिससे पानी अच्छे से निकल पाए. अगर पानी ठीक से नहीं निकल पाएगा तो पौधा खराब हो जाएगा.

गमले में ऐसे लगाएं

गमले में अरबी के पौधे को लगाने के लिए आपको जरूरत पड़ेगी अरबी के कंद की. गमले में आप मिट्टी डालें और हल्का गड्ढा कर के अरबी के कंद को लगा दें. इसके ऊपर से आप मिट्टी को ढक दें. ऊपर से आप इसमें पानी को डाल दें.

पानी दें 

मिट्टी में नमी को बनाए रखें. पौधे में ज्यादा पानी डालने से बचें. इस बात का ध्यान रखें कि गमले में पानी जमा न हो. मिट्टी सूख जाने पर पौधे में पानी डालें. 

इन बातों का रखें ध्यान

अरबी के पौधे को ज्यादा धूप में नहीं रखें. इसे आप आधी धूप और आधी छांव में रखें. कुछ महीनों बाद जब पौधे के पत्ते बड़े हो जाए तब आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Methi Plant Gardening: अब घर पर उगाएं ताजी मेथी, जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स

यह भी पढ़ें: Best Herbs Plant For Gardening: गार्डन में लगाएं ये पौधे, हरियाली के साथ हेल्थ के लिए है फायदेमंद