Aloe Vera for Cracked Heels: ऐलोवेरा से फटी एड़ियों की समस्या होगी दूर, जानें सही तरीका
ऐलोवेरा, शहद और नारियल तेल से फटी एड़ियों को करें मुलायम, जानें ये आसान घरेलू नुस्खा जो कुछ ही दिनों में देगा राहत.
Aloe Vera for Cracked Heels: सर्दी का मौसम शुरू होते ही फटी एड़ियों की समस्या आम हो जाती है. पैरों की त्वचा रुखी होने के कारण एड़ियों में दरारें पड़ने लगती हैं, जिससे चलने में भी दर्द होता है. ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे अधिक कारगर साबित होते हैं. ऐलोवेरा त्वचा को गहराई से मॉइस्चराइज करता है और हीलिंग को तेज करता है. अगर आप भी फटी एड़ियों से परेशान हैं, तो ऐलोवेरा के साथ शहद और नारियल तेल का मिश्रण आपकी एड़ियों को मुलायम और हेल्दी बना सकता है.
Aloe Vera for Cracked Heels: फटी एड़ियों के लिए ऐलोवेरा कैसे फायदेमंद है?
ऐलोवेरा में विटामिन A, C, E और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो सूखी और फटी त्वचा को जल्दी रिपेयर करते हैं. यह त्वचा को ठंडक देकर जलन और दर्द कम करने में भी मदद करता है.
Aloe Vera, Honey और Coconut Oil से फटी एड़ियां कैसे ठीक करें?
1. सबसे पहले गुनगुने पानी में 10–15 मिनट पैरों को भिगोकर डेड स्किन को बाथिंग स्टोन से धीरे-धीरे रगड़कर साफ कर लें. इससे स्किन नरम हो जाएगी और नुस्खा जल्दी असर करेगा.
2. मिक्सचर तैयार करें
- 2 चम्मच ऐलोवेरा जेल
- 1 चम्मच शहद
- 1 चम्मच नारियल तेल
इन तीनों को अच्छी तरह मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
3. पैरों पर ऐसे लगाएं
अब इस मिक्सचर को फटी एड़ियों पर मोटी लेयर में लगाएं.
पेस्ट को हल्के हाथों से मसाज करें ताकि यह skin में अच्छे से observe हो जाए.
4. इसके बाद पैरों पर कॉटन के मोज़े पहन लें और इसे रातभर लगा रहने दें. सुबह उठकर गुनगुने पानी से पैर धो लें.
अगर आप इस नुस्खे का रोज़ाना या हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल करते हैं, तो आपकी फटी एड़ियां कुछ ही दिनों में नरम और मुलायम बनने लगेंगी. यह पूरी तरह नेचुरल तरीका है और बिना किसी साइड इफेक्ट के आपकी स्किन को पोषण देता है.
1. क्या एलोवेरा फटी एड़ियों को हटा सकता है?
हां, एलोवेरा फटी एड़ियों को मुलायम बनाकर दरारें भरने में मदद करता है. इसके हीलिंग और मॉइस्चराइजिंग गुण एड़ियों की त्वचा को जल्दी ठीक करते हैं.
Also Read: Almond Oil Skincare Benefits: आलमंड ऑयल मसाज से चेहरे की खूबसूरती में इजाफा, जानें इसके फायदे
