जुलाई में Coronavirus Vaccine को इंसानों पर ट्रायल करेगी जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी

Coronavirus Vaccine Human Trial: जॉनसन एंड जॉनसन अपने संभावित टीके का मानव परीक्षण अगले दो महीने में शुरू करने वाली है. संक्रामक कोरोनो वायरस के खिलाफ जंग में जुलाई से शुरू होने वाले इस परीक्षण को बड़ा कदम बताया जा रहा है. अबतक के क्लिनिकल ट्रायल में इस टीके को सफल पाया गया है.

By SumitKumar Verma | June 11, 2020 7:25 PM

Coronavirus Vaccine Human Trial: जॉनसन एंड जॉनसन अपने संभावित टीके का मानव परीक्षण अगले दो महीने में शुरू करने वाली है. संक्रामक कोरोनो वायरस के खिलाफ जंग में जुलाई से शुरू होने वाले इस परीक्षण को बड़ा कदम बताया जा रहा है. अबतक के क्लिनिकल ट्रायल में इस टीके को सफल पाया गया है.

अमेरिका की कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बताया कि वह इसी जुलाई में इस परीक्षण की शुरूआत करेगी. आपको बता दें कि जॉनसन एंड जॉनसन द्वारा ह्यूमन ट्रायल को पहले सितंबर तक ट्रायल किया जाना था. हालांकि, इस पर अब तेजी से काम किया जा रहा है और इसी क्रम में इसे दो महीने पूर्व ही ट्रायल करने की योजना है. कंपनी ने वैक्‍सीन बनाने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ पहले ही करार कर लिया था. इस करार के मुताबिक कंपनी को वर्ष 2021 तक कुल एक बिलियन टीके का निर्माण करना है.

जुलाई से शुरू होने वाला यह ट्रायल 18 से 55 साल के लोगों पर किया जाएगा. करीब 1,045 लोगों पर इसके परीक्षण के दौरान इसमें 65 साल या उससे ज्‍यादा उम्र के भी कुछ लोग शामिल होंगे.

इस ट्रायल को फिलहाल अमेरिका और बेल्जियम देश में किया जाना है. अंग्रेजी वेबसाइट रायटर में छपी खबर के मुताबिक अमेरिका की बायोटेक कंपनी मॉडर्ना फिलहाल कोरोना वैक्सीन के निर्माण और परीक्षण में आगे चल रही है. इस कंपनी ने अभी तक करीब 600 मरीजों पर ट्रायल शुरू कर दिया है.

इसके अलावा इस होड़ में एस्‍ट्राजेनेका, सनोफी, फाइजर और ग्‍लैक्‍सोस्मिथक्‍लाइन समेत अन्य कंपनियां भी शामिल हैं. इन कंपनियों द्वारा बनाई गयी वैक्‍सीन पर भी विभिन्न चरणों में कार्य जारी है. आपको बता दें कि किसी भी वैक्सीन को पहले जानवरों पर ट्रायल करने के बाद ही ह्यूमन ट्रायल के लिए आगे बढ़ाया जाता है.

दुनियाभर में लगातार हो रहे शोध और ट्रायल से अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले एक से एक से डेढ़ वर्ष के भीतर दुनियाभर में टीका उपलब्ध हो सकता है. इधर, भारत में भी सीरम इंडिया, भारत बायोटेक जैसी कंपनियां वैक्सीन बनाने रही है.

गौरतलब है कि भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के सबसे ज़्यादा 9,996 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, 357 मौतें भी हो चुकी है. इसी के साथ कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,86,579 हो गई है. जिसमें कुल 1,37,448 सक्रिय मामले है. वहीं, कुल मौत 8000 के पार हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version