coronavirus 4th wave: बढ़ते कोराना के मामले नई लहर का संकेत तो नहीं ?

coronavirus 4th wave: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच एक्सपर्ट से जानें हमें किन चीजों में अभी सावधानी बरतने की जरूरत है और जो लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें क्या करने की ज्यादा जरूरत है ?

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 15, 2022 5:46 PM

डरा रहा है कोरोना, डॉ रचित भूषण बता रहे हैं कितना सावधान रहने की है जरूरत

coronavirus 4th wave: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केसेज एक बार फिर डराने लगी है. पिछले कई दिनों से मामले आठ हजार के करीब आ रहे हैं जबकि एक्टिव केस भी 50 हजार तक पहुंच गये हैं. बढ़ते कोरोना मामलों के बीच डॉ रचित भूषण से जानें हमें किन चीजों में अभी सावधानी बरतने की जरूरत है और जो लोग पहले भी संक्रमित हो चुके हैं, उन्हें क्या करने की ज्यादा जरूरत है ? प्रीकॉशन डोज और बच्चों के वैक्सीन को लेकर इनकी राय जानें.

Next Article

Exit mobile version