Zubeen Garg: जुबीन गर्ग के निधन पर CM हिमंत बिस्वा सरमा ने दिया आश्वासन, कहा- ‘जरुरत पड़ी तो CBI को सौंपा जाएगा मामला’

Zubeen Garg: असम के प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में हादसे में निधन हो गया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पारदर्शी जांच का आश्वासन दिया. एसआईटी जांच करेगी, और जरूरत पड़ने पर मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा. सभी तथ्यों की गहन जांच होगी.

By Pushpanjali | September 25, 2025 3:43 PM

Zubeen Garg: हाल ही में असम के प्रसिद्ध सिंगर जुबीन गर्ग का सिंगापुर में एक दुखद हादसे में निधन हो गया. उनके पार्थिव शरीर को असम के पैतृक गांव लाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार बड़े सम्मान के साथ किया गया. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने जुबीन गर्ग के निधन की निष्पक्ष और पूरी पारदर्शिता के साथ जांच कराने का आश्वासन दिया. गुरुवार को गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) द्वारा की जाएगी. वहीं, अगर आवश्यक हुआ तो मामला केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने के लिए भी तैयार हैं.

मुख्यमंत्री ने दिया जांच का आश्वासन

गुवाहाटी में मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जुबीन गर्ग के निधन की पूरी पारदर्शी जांच सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि जांच एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) द्वारा की जाएगी. यदि असम के लोग इस जांच से संतुष्ट नहीं होते हैं, तो मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा.

एसआईटी को पूरी आजादी

सीएम ने स्पष्ट किया कि एसआईटी को जांच में पूरी आजादी होगी और किसी भी तरह का दबाव नहीं डाला जाएगा. सिंगापुर में घटना के समय जुबीन गर्ग के साथ मौजूद सभी लोगों से पूछताछ की जाएगी. इस प्रक्रिया में समय लगेगा, लेकिन जांच पारदर्शी होगी.

डीजीपी ने एसआईटी का नेतृत्व बताया

असम के डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया कि एसआईटी का नेतृत्व स्पेशल डीजीपी एम.पी. गुप्ता करेंगे. डीजीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जुबीन गर्ग के संदिग्ध निधन की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है.

संगीत और यादें हमेशा जीवित रहेंगी

जुबीन गर्ग नार्थ ईस्ट फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे. उनके निधन से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे नॉर्थ ईस्ट के संगीत प्रेमियों को गहरा सदमा लगा है मुख्यमंत्री और अन्य नेताओं ने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. उनका संगीत हमेशा याद रहेगा और असम सहित पूरे भारत में लोगों के दिलों में जीवित रहेगा.