Zakir Khan: स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अपनी सादगी और गहरी बातों से पहचान बनाने वाले जाकिर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह कुछ अलग है. अपने नए कॉमेडी स्पेशल शो ‘पापा यार’ के दौरान जाकिर ने ऐसा ऐलान कर दिया, जिसे सुनकर फैंस चौंक गए. हैदराबाद में हुए शो के बीच जाकिर ने बताया कि वो कॉमेडी से लंबा ब्रेक लेने वाले हैं.
लगातार ट्रैवल की वजह से जाकिर की सेहत खराब
शो के दौरान जाकिर ने सीधे-सीधे ऑडियंस से बात करते हुए कहा कि वो कुछ सालों के लिए स्टेज से दूर रहने वाले हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह उनकी सेहत है. जाकिर ने कहा कि लगातार ट्रैवल, दिन में 2-3 शो और बिना रुके काम करने की वजह से उनकी तबीयत पर असर पड़ा है. अब वो खुद पर ध्यान देना चाहते हैं और जिंदगी की कुछ चीजें ठीक करना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि शो देखने आए लोग उनके दिल के बेहद करीब हैं और वो हमेशा उनके प्यार के लिए शुक्रगुजार रहेंगे.
20 जून तक हो सकते हैं शोज
इस अनाउंसमेंट के बाद जाकिर ने इंस्टाग्राम पर भी एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा कि 20 जून तक होने वाला हर शो उनके लिए किसी त्योहार से कम नहीं है. उन्होंने फैंस से अपील की कि अगर उनके शहर में शो नहीं है, तो थोड़ा एक्स्ट्रा एफर्ट करके जरूर आएं. पोस्ट के बाद फैंस ने जमकर प्यार लुटाया, लेकिन कई लोग ये सोचकर उदास भी दिखे कि अब लंबे वक्त तक जाकिर को लाइव परफॉर्म करते नहीं देख पाएंगे.
करीब 5 सालों तक स्टेज से रखेंगे दूरी
गौर करने वाली बात ये है कि जाकिर पहले भी अपनी सेहत को लेकर चिंता जता चुके हैं. वो खुद बता चुके हैं कि पिछले एक साल से वो बीमार चल रहे थे, लेकिन काम की मजबूरी की वजह से रुक नहीं पाए. लगातार सफर और बैक-टू-बैक शोज ने उनकी हालत और बिगाड़ दी. अब जाकिर 20 जून तक अपने आखिरी शोज करेंगे और उसके बाद करीब 5 साल तक स्टेज से दूरी बना लेंगे.
यह भी पढे़ं: Golden Toilet: अमिताभ बच्चन के पास है गोल्डन टॉयलेट, तस्वीर देखकर हो जाएंगे हैरान, इंटरनेट पर वायरल
