YouTuber Anurag Dwivedi: कौन है यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी? जिसके यहां पड़ी ED की रेड

YouTuber Anurag Dwivedi: अनुराग द्विवेदी अपनी यूट्यूब पहचान के साथ अब विवादों में भी आ गये हैं. ED की छापेमारी, दुबई कनेक्शन और अवैध बेटिंग के आरोपों ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | December 20, 2025 10:11 PM

YouTuber Anurag Dwivedi: यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी का नाम विवादों में आ गया है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध ऑनलाइन बेटिंग और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में उनसे जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की. लखनऊ और उन्नाव के कई ठिकानों से लग्जरी गाड़ियां और अहम दस्तावेज मिलने की खबर सामने आई है. अनुराग द्विवेदी उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से ताल्लुक रखने वाले एक जाने-माने फैंटेसी क्रिकेट एक्सपर्ट और यूट्यूबर हैं. ड्रीम11 जैसे प्लेटफॉर्म पर फैंटेसी क्रिकेट से जुड़ी सलाह, मैच एनालिसिस और प्रिडिक्शन के जरिए उन्होंने खास पहचान बनाई है. सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता खास तौर पर युवाओं के बीच काफी तेजी से बढ़ी है.

खुद को बताते हैं फैंटेसी क्रिकेट विनर 

अनुराग ने करीब 2018–19 के आसपास यूट्यूब की शुरुआत की थी. बहुत कम समय में उनके लाखों सब्सक्राइबर हो गए. इसके साथ ही टेलीग्राम चैनल और इंस्टाग्राम समेत कई प्लेटफॉर्म पर उनका बड़ा फैनबेस बन गया. वे मैच से पहले प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, टीम स्ट्रैटजी और फैंटेसी टीम बनाने के टिप्स शेयर करते हैं, जिसे लोग काफी फॉलो करते हैं. खबरों के अनुसार, अनुराग खुद को बड़े स्तर का फैंटेसी क्रिकेट विनर बताते रहे हैं और यह भी दावा करते हैं कि वे फ्री सर्विस के जरिए लोगों की मदद करते हैं. इसी वजह से वे कई युवा फैंटेसी प्लेयर्स के लिए भरोसेमंद नाम बनकर उभरे. उनके कंटेंट को लेकर उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली है.

अनुराग की शादी और निवेश की भी जांच

इसके अलावा अनुराग की दुबई में हुई भव्य शादी और वहां किए गए कथित निवेश भी चर्चा में रहे. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि एजेंसी इन पहलुओं की भी जांच कर रही है. फिलहाल, खबरों के मुताबिक वे दुबई में रह रहे हैं और जांच एजेंसी के साथ सहयोग को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.

ALSO READ: Palak Tiwari Photos: हॉटनेस में श्वेता तिवारी को भी पीछे छोड़ रहीं उनकी बेटी पलक, लेटेस्ट तस्वीरों ने मचाया तहलका