Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: बिन ब्याही मां बनेगी कियारा, मनीषा अपनी बेटी के लिए लाएगी तलाकशुदा आदमी का रिश्ता, अभीर का प्रप्रोजल ठुकरा देगी चारु की बहन
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि कियारा की हालत जानकर तान्या उसे एक आइडिया देगी. वह उसे देश छोड़कर जाने के लिए कहेगी. वह कहती है कि यहां वह रह नहीं पाएगी और उसे बाहर चले जाना चाहिए.
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि अरमान, अभीरा से कहता है कि अभीर ने कियारा की जिंदगी खराब कर दी. वह अभीर को बुरा-भला कहता है. अरमान कहता है कि अभीर ने जो किया है उसके बाद उसपर वह दोबारा से भरोसा नहीं कर सकता. अभीरा कहती है कि जो कुछ भी अभीर और कियारा के बीच हुआ, वह उनकी मर्जी थी. वह अभीर पर विश्वास करने के लिए कहती है. अरमान उसकी बात नहीं मानता और कहता है कि अभीर ने कियारा के साथ गलत किया. अरमान कहता है कि अभीर को कियारा से दूर रहना होगा. वह कहता है कि अभीर ने कियारा को तलाक बहुत पहले दे दिया था.
कियारा से अभीर करने लगा प्यार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि माधव, मनोज से कहता है कि वह इतनी शराब क्यों पी रहा. मनोज कहता है कि उसकी बेटी अनमैरिड है और प्रेग्नेंट है, ऐसे में वह अब क्या करे. ये सुनकर माधव शॉक्ड हो जाता है. कावेरी, मनीषा से कहती है कि वह कियारा को शादी करने के लिए कहे क्योंकि एक सिंगल मदर को सोसाइटी में इज्जत नहीं मिलती. मनीषा उसकी बात मान लेती है. दूसरी तरफ अभीरा अपने भाई से पूछती है कि क्या वह शादी कियारा से शादी करना चाहता है. वह कहता है कि उसे नहीं पता कब उसे कियारा से प्यार हो गया और वह उसके बिना नहीं रह सकता.
अभीर का रिश्ता लेकर पोद्दार हाउस आएगी अभीरा
अभीरा और अरमान, कियारा से उसके फैसले के बारे में पूछते हैं. कियारा कहती है कि वह अभीर से प्यार करती है, लेकिन उसे डर है कि वह उसे फिर से छोड़ कर नहीं चला जाए. कियारा कहती है कि उसे अभीर पर दोबारा से भरोसा करने में डर लग रहा. दूसरी तरफ तान्या, कियारा को विदेश जाने के लिए कहती है. मनीषा, कियारा की शादी एक तलाकशुदा से करवाने का प्लान करती है. कावेरी कहती है कि वह चाहती है कि उसकी शादी अभीर से हो. अपकमिंग एपिसोड मे दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने भाई का रिश्ता कियारा के लिए मना कर देती है. वह अपनी मां की पसंद के लड़के से शादी करने का प्लान करती है.
