Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: लड़की बनकर अरमान ने अभीरा के लिए प्लान किया ये स्पेशल सरप्राइज, रोमांटिक मोमेंट से खुश हुई मायरा की मां

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि अरमान चुपके से अभीरा का फोन चेक करता है. इधर अभीरा, अपने एक्स हसबैंड के फोन में एक अनजान लड़की का मैसेज देखकर चौंक जाती है.

By Ashish Lata | October 15, 2025 8:06 PM

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में दर्शक देखते हैं कि अभीरा और अरमान के बीच फोन को लेकर गलतफहमी शुरू हो जाती है. दरअसल अरमान अभीरा के फोन पर नोटिफिकेशन देखता है और पाता है कि डेटिंग ऐप पर 15 नए मैच उसके लिए आए हैं. वह झिझकते हुए फोन चेक कर लेता है. डेटिंग ऐप पर एक्स वाइफ की प्रोफाइल देखकर उसे आश्चर्य होता है. दुख के साथ, वह मन ही मन सोचता है कि क्या अब अभीरा उससे प्यार नहीं करती है और दूसरे शख्स की तलाश कर रही है.

अरमान के फोन पर एक अनजाने शख्स का आता है मैसेज

ये रिश्ता क्या कहलाता है के दूसरे सीन में अभीरा, अरमान के फोन पर किरण नाम के किसी व्यक्ति का मैसेज देखती है. वह सोचती है कि यह व्यक्ति कौन है और वह अरमान को मैसेज क्यों कर रही है. अभीरा फोन चेक करने ही वाली होती है, लेकिन खुद को रोक लेती है, क्योंकि वह अपने रिश्ते को एक चांस देना चाहती है. साथ ही किसी की प्राइवेट लाइफ में एंटर नहीं करना चाहती. बाद में अभीरा को जैसे ही पता चलता है कि अरमान ने उसका फोन चेक किया है, तो वह तुंरत उसपर गुस्सा करती है और कहती है कि उसका डेटिंग ऐप अकाउंट आलिया के कहने पर प्रियांशु के लिए बनाया है.

अभीरा के लिए ये स्पेशल डिश लेकर जाता है अरमान

सीरियल के आने वाले एपिसोड में अभीरा परेशान हो जाती है, क्योंकि उसे अच्छा खाना नहीं मिलता है और वह राजमा-चावल खाना चाहती है. अरमान अपनी एक्स वाइफ को खुश करने के लिए, एक महिला का वेश धारण करता है और चुपचाप उसके कमरे में राजमा चावल का एक डब्बा लेकर जाता है. अभीरा हैरान होकर पूछती है कि उसे कैसे पता चला कि उसे राजमा चावल चाहिए. अरमान उसे धीरे से कहता है कि वह सब भूल जाए और बस बैठकर खाने का आनंद लें. एक्साइटेड होकर अभीरा एक निवाला खाती है और अरमान पूछता है कि क्या इसका स्वाद अच्छा है. वह इसे बेस्ट बताती है.

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2: आर माधवन ने फिल्म में अजय देवगन के ससुर का रोल निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काफी नर्वस था